यशपाल सिंह /आजंमगढ़
सत्र 2015-16 में विकास कार्यां से संतृप्त करने हेतु चयनित ग्राम पंचायत हाजीपुर में लोहिया आवास योजना, शुद्ध पेयजल योजना, स्वयं सहायता समूह, शौचालय के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। जानकारी लेने के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत किया कि विकास कार्यां में शिथिलता बरती जा रही है। लोहिया आवास में फर्श न बनाये जाने तथा न अंकित किये जाने पर आयुक्त ने नाराजगी जताई।
उन्होंने यह भी कहा कि बैंक से किस्त का भुगतान नियमतः कराया जाये और विकास कार्यां गति लाने को कहा। साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि बैंक मैनेजर किस्त की रकम अदा करने में आनाकानी करता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित करते हेतु भी जानकारी ली।
इसी क्रम में नेवादा अमिलो में करोड़ों रूपयों की लागत से बनी पानी की टंकी का भी वहां पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। संयुक्त विकास आयुक्त ने पानी की टंकी को तत्काल चालू करने हेतु जल निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। इसके पूर्व संयुक्त विकास आयुक्त हाकिम सिंह ने कार्यालय खण्ड विकास सठियांव का गहनता से निरीक्षण किया, जिसमें रख-रखाव और अभिलेख, विकास योजनाएं को लेकर कर्मचारियों व खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
कार्यालय निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त ने पटल पर रखे सभी रजिस्टर, पासबुक का निरीक्षण कर उसे अपडेट करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही विकास की योजनाओं लोहिया आवास, इन्दिरा आवास, शौचालय की जानकारी ली।