Categories: Crime

एछास ने किया स्टेशन का निरिक्षण,पाई अव्यवस्थाये

तिलहर/शाहजहाँपुर
16 अक्टूवर को रेल महाप्रबंधक से मुलाकात करने से पहले एछास के प्रदेश अध्यक्ष नें सगंठन के शिष्टमंण्डल के साथ तिलहर रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया! निरिक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को होनी वाली विभिन्न असुविधाएे एंव अवयस्थाएे पाई।
गौर तलब है कि एकलव्य छात्र शक्ति सेवा समिति के प्रदेश आन्नद यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंण्डल 16 अक्टूवर रेल महाप्रबंधक के शाहजहाँपुर आगमन पर मुलाकात तिलहर और शाहजहाँपुर रेलवे स्टशनो पर व्याप्त अव्यवस्थाओं से अवगत करा कर निराकरण की मींग करेगा लेकिन उससे पूर्व समिति का शिष्टमंण्डल उक्त दोनो रेलवे स्टेशनो का स्वंम ही निरिक्षण करेगा! इसी कड़ी में एछास के प्रदेश अध्यक्ष आन्नद यादव के नेतृत्व शिष्टमंण्डल ने आज तिलहर रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया तो तमाम अव्यवस्थाओं को स्टेशन पर पाया! निरिक्षण के दौरान तिलहर रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह धवस्त मिली जिसके वारे में स्टेशन अधिक्षक ने बताया कि स्टेशन पर कोई भी नियमित सफाई कर्मी नियुक्त नही है! स्टेशन पर विकंलाग, महिला एंव सीनीयर सीटिज़न तथा रिजर्वेशन विन्डो एक ही काऊन्टर पर है और एक ही टिकिट क्लर्क द्वारा टिकटिंग के चलते यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है! हाल ही की गई पुताई का रंग अभी से छुटता नज़र आ रहा है जबकि काम अभी बाकी है! इसके साथ ही प्लेट फार्म न० दो और तीन पर एक भी शौचालय नही बना है जबकि प्लेटफार्म न० एक बना शौचालय जिसमें महिला या पुरूष कुथ भी नही दर्शाया गया है! प्सेटफार्म न० तीन से बाहर आने के लिए किसी प्रकार का फुट ब्रिज नही होने के कारण यात्रियों को मजबूरी में जीवन का खतरा मोल लेकर रेल प्रशासन के कानून तोड़ने पड़ते है! जी०आर०पी० और रेलवे सुरक्षा बल की कोई चौकी परिसर में न होने के कारण किसी भी समय कोई सिपाही नज़र नही आता है! समिति के प्रदेश अध्यक् आन्नद यादव ने बताया कि 16 अक्टूवर को रेलवे के जी०एम० शाहजहाँपुर आ रहे हैं, इस दौरान समिति का एक प्रतिनिधि उनसे मुलाकात करेगा, जिसमें उक्त समस्याओं के साथ ही सभी पैसेन्जर ट्रेने का संचालन हर हालत में शुरू रहने, लखनऊ शाहजहाँपुर मेमो ट्रेन को बरेली तक चलाने संबधी मांगपत्र सौप कर समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेगा! निरिक्षण के दौरान समिति के प्रदेश संयोजक सूर्य कुमार गंगवार एडवोकेट, प्रकाश बाबू गंगवार, तुषार अग्रवाल, समिति के नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, रामकुमार गंगवार एडवोकेट आदि शामिल रहे।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

6 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

6 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

6 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

24 hours ago