आर.के. गुप्त
वाराणसी- बड़ागांव थाना क्षेत्र के चक खरावन खरगुपुर मे जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षो मे खूब लाठी डण्डे ओैर फावड़े चले जिसमे विपक्षियो द्वारा चले फावड़े के प्रहार से सतीश कुमार जायसवाल (40वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गये परिजनो ने घायलावस्था मे नजदीकी नीजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां डाक्टरो ने सरकारी चिकित्सालय केा रेफर कर दिया हास्पिटल पहुंचने से पूर्व ही सतीष ने दम तोड़ दिया मार-पीट मे मृतक के भाईसंदीप,चाचा रामप्रवेश और विकास को गम्भीर चोटे आई मौके पर सूचना पाकर पहुंची ने घायल लोगो को चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया शेष तीन फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा रामप्रवंेश का कच्चा मकान था जो गिर गया था वह उसे बनाने के लिए नीव खोदवा रहे थे इनका पटिदार अजीत जायसवाल खोदते हुए देखा पर उस समय नही बोला थेाड़ी देर बाद गांव के ही कुछ लोगो को लेकर आया अजीत जायसवाल और राजेन्द्र जायसवाल के ललकारने पर कृष्ण आसरे व शिवआसरे और सन्तोष ने लाठी डण्डे और फावड़े से प्रहार किया जिससे सतीष के सर पर भयंकर चोटे आयी विकास को सर मे रामप्रवेश के दोनो हाथ टूट गये क्षेत्रीय लोगो ने सतीष को पास के ही एक नीजी अस्पताल मे भर्ती कराया डाक्टरो ने दीन दयाल अस्पताल रेफर कर दिया जहां रास्ते मे ही सतीष की मौत हो गयी मार पीट के मामले मे पुलिस ने मौके पर दो लोगो को हिरासत मे ले लिया तीन फरार हो गये। मौत की खबर सुनकर प्रशासन की नीद खुली मौके पर एस.पी.आर.ए. आशीष तिवारी,सी.ओ. बड़ागांव,तहसीलदार पिण्डरा,कानूनगो, पी.ए.सी. की टीम पहुंच गयी।गौरतलब हो कि घटना होने के बाद प्रशासन की नीद खुली ना मौत होती तो आला अधिकारी घटनास्थल पर ना पहुंचते। इस सम्बन्ध मे परिजनो ने बताया कि जमीनी विवाद को दूर करने के लिए एस.ओ.,तहसीलदार,एस.डी.एम.,एस.एस.पी. डी.एम. आई.जी., डी.आई,जी. सभी को आवेदन दिया था पर सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियो को एक दूसरे पर थोपते रहे कोई कार्यवाही नही हुइ प्रशासन अपनी जिम्मेदारियो को निभाता तो ऐसी घटनाओ की पुनराबृत्ति ना होती।मृतक तीन भाइयो मे सबसे बड़ा था उसके दो लड़की ओर एक लड़का था।