स्कार्पियो के टक्कर में बाइक सवार अधेड़ गंभीर रुप से घायल
बलिया रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अखनपुरा गांव के समीप बुधवार की शाम वाइक और स्कार्पियो के टक्कर में बाइक सवार अधेड़ गंभीर रुप से घायल आसपास के लोगों ने घायल बाइक सवार को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया इलाज के दौरान वाइक सवार की हालत गंभीर होने पर जनपद मऊ के लिए रेफर कर दिया गया यह वाक्य उस समय हुआ कि नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता निवासी शेषनाथ प्रजापति उम्र 53 वर्ष रसड़ा प्रधान डाकघर के कर्मचारी के रूप पर कार्यरत थे शाम को कासिमाबाद अपने रिश्तेदारी जा रहे थे कि अखनपुरा गांव के समीप कासिमाबाद के तरफ से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार तरीके से सामने से टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए स्कार्पियो भागने मे सफल रहा
नोटों के बदलने को मची है अफरातफरी
बलिया रसड़ा बुधवार के दोपहर के बाद यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पूर्वांचल बैंक, केनरा बैंक ,डाकघर किसी बैंकों में पैसा देना ही बंद कर दिया इस में चारों तरफ ग्राहकों में अफरा तफरी मची रही थाना कोतवाली क्षेत्र के अठिलापुरा निवासी पप्पू गुप्ता की लड़की की शादी 20 नवंबर को है आज पैसा ना निकलने के कारण यूनियन बैंक के दरवाजे पर ही सर पीट कर रहा था गुप्ता ने बताया कि एक हफ्ते से मैं परेशान हूं भीड़ में कोई मदद करने वाला नहीं है मेरी लड़की की शादी कैसे होगी मेरे समझ में नहीं आ रहा है मेरा सब पैसा यूनियन बैंक के खाते में जमा है दोपहर के बाद बैंकों में पैसा ना होने के कारण अफरा-तफरी मचा हुआ था कटोरा गांव के किसान मुन्ना यादव ने बताया कि हम लोगों का पैसा बैंक में जमा है इस समय रबी की बुवाई चल रही है खाद मजदूरी देने के लिए फुटकर पैसा नहीं है कि हम किसान काफी परेशान है बैंकों में इतनी ज्यादा भीड़ लग रही है कि कैसे खाद बीज बजार से खरीदारी किया जाए भगवान ही मालिक है