Categories: Crime

आज ऐसी हालत है कि जनता को अपना पैसा क़र्ज़ के तरह मांगना पड़ रहा है – शाह आलम “गुड्डू जमाली:

(यशपाल सिंह)
आजमगढ़. आज जहानागंज के शेरपुर बाजार में बहुजन समाज तत्वधान में 6 सेक्टर की कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ज़ोन कोडिनेटर करुणा कान्त मौर्या ने कहा कि मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश में कानून बेवस्था बिलकुल जर जर होगाइ है प्रदेश में गुंडों माफियाओं का राज है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक मुबारकपुर शाह आलम उर्फ़ गुड्डु जमाली ने कहाकि केंद्र सरकार की नोट बंदी नीति से सबसे ज़्यादा प्रभावित देश का किसान हुवा है कियूं की आज रबी की फसल की बोवाई के लिए जहाँ देश के किसान खाद और बीज के इंतज़ाम में होना चाहिए था

लेकिन वहां न होकर बैंको में अपने ही पैसों के लिए सुबह 5 बजे से ही लाइन में खड़ा है रात 8 बजे तक जिस के घरों में शादियां है आम जनता परेशान है ऐसा लगता है जैसे गरीब जनता अपना ही पैसा क़र्ज़ मांग रहा है पुलिस वाले मासूम जनता पे बैको में लाठी भांज रही है  लेकिन देश की सरकार को इन की परेशानी देखि नहीं जारही है और प्रदेश की समाजवादी सरकार में भी जानता बेहाल है लूट हत्तया गुण्डागर्दी दंगा अपने चरम पर है वही ये चचा भतीजे की लड़ाई महज़ एक दिखावा है 2017 में सपा और भाजपा को सबक सिखये गी और सर्व समाज के लोग यू पी में पांचवी बार मुख्य मंत्री बहेन कुमारी मायावती जी को बनाएंगे और बसपा की सरकार बनाएंगे और भर्ष्टाचार गुंडागर्दी  का खात्मा होगा और मज़दूर  बुनकर किसान वैपारी सुरक्छित और खुशहाल होंगे इसी करम में सपाकोछोड़ कर बसपा की सदस्यता ग्रहण किये अपने सैकड़ो समर्थक के साथ  प्रेम सिंह ने किया संचालन श्री किरिषणं शास्त्री ने किया संभोदन करने वाले में पिंटू सिंह प्रधान शियाम देओ चौहान महाप्रधान श्री राम ज़िला प्रभारी  झब्लू  पण्डे  पूर्व प्रमुख रामलछन मानो  इस करम में मौजूद रहे सिकंदर चौहान डॉ ऐनुमुल्लाह संजय मास्टर उमासंकर डॉ अबरार तारिक  नजमुद्दीन खान अमरजीत बागी संतोष विजयी गुप्ता सुनील यादव उर्फ़ गुड्डु प्रधान सूबेदार चौहान शिव नाथ चौहान सागर सरोज लालधारी सरोज सूबेदार फिरतु सुरेंद्र विद्यासागर विक्रम मास्टर नागेंद्र डॉ राजेंद्र सुरेश शोभ नाथ लालचंद पूर्व प्रधान गुड्डु राजभर बैज नाथ चौरसिया  डॉ मुहम्मद एकराम  डॉ उस्मान गनी अब्दुल्लाह

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 hour ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago