|
बोरियो में हुई नमक की खरीदारी |
(मो0 नदीम) राजेन्द्र केसरवानी दिग्विजय सिंह एवं निजामुद्दीन की रिपोर्ट
हमारे देश में कुछ फैले ना फैले लेकिन अफवाह की आग फैलने में ज़रा भी वक़्त नही लगता है अब देखिये किसी ने ये अफवाह फैला दी की नामक की कमी की वजह से नमक तीन सौ से लेकर पाँच सौ के बीच में बिक रहा है बस फिर क्या था पूरा देश नामक के पीछे पड़ गया लोग एक दूसरे पर टूट पड़े नमक को हासिल करने के लिए यहाँ तक कि ये भी जानने की कोशिश नही की कि इस अफवाह में कितनी सच्चाई है
|
स्थिति सँभालते पुलिस कर्मी. |
कानपुर 13 नवम्बर 2016 को किसी ने सोशल मीडिया में ये बेतुकी अफवाह फैला दी कि मोदी जी ने नमक के भाव बढ़ा दिए है बस फिर क्या था धीरे-धीरे ये अफवाह आग की तरह फ़ैल गई और लोगो की भीड़ शहर के प्रमुख व्यापारिक केंद्र कलक्टर गंज स्थित नया गज मार्केट नमक मार्किट पहुच गई और नमक की खरीदारी करने लगी अचानक आई भीड़ देखकर दुकानदारो ने नमक के भाव कई गुना कर दिए जिसकी वजह से दुकानदारो और भीड़ के बीच विवाद वाला माहौल बन गया कुछ लोगो ने भीड़ का फायदा उठाकर दुकानदारो को पैसा दिए बगैर ही नमक लेकर चलते बने माहोल बिगड़ता देख कुछ लोगो ने कलक्टर गज पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुचकर थाना अध्यक्ष कलक्टर गज ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए जमीन पर लाठिया पटकी लेकिन नमक के महंगे होने की अफवाह क्षेत्र के कोने-कोने में फैलने की बजह से भीड़ बढ़ती ही जा रही थी हालात की गम्भीरता को देखते हुए नमक की दुकानों को बन्द कराकर कई थानो का फ़ोर्स बुला लिया गया और भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का फुल्का लाठी चार्ज किया बढ़ते पुलिस बल की अधिकता और व्यापारी नेताओ के समझाने पर भीड़ को पीछे हटना पड़ा
एक बार फिर पुलिस अधिकारियो की सूझबूझ की वजह से शहर एक बडे हादसे का शिकार होने से बच गया लेकिन एक बात हमेशा कचोटती रहेगी क्या वाकई एक अफवाह ही काफी है हमारे सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए ।खैर मामला कुछ भी हो अब देखना ये है कि कई आधुनिक तकनीको से लैस होने का दावा करने वाला हमारा सिस्टम अफवाह फैलाने वालों पर क्या कोई कार्यवाही कर पायेगा या फिर और मामलो की तरह यहाँ पर भी अँधेरे में तीर चलाएगा