Categories: Crime

नमक की अफवाह और नगर निगम के गड्ढे ने ले ली महिला की जान

इब्ने हसन जैदी
कानपुर- नमक की अफवाह ने एक महिला की जान लेली ,महिला पहले तो अपने क्षेत्र की कई दुकानों में नमक के पैकट की मांग करती रही जब उसे नमक नही मिला तो वह आधा किलोमीटर दूर बाकरगंज बाजार की चली गई l वह किराने की दुकान तक पहुचती कि उससे पहले नगर निगाम द्वारा खोदे गए छह फिट गहरे गड्ढे में जा गिरी l किसी तरह वहा मौजूद लोगो ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला l गड्ढे में गिरने की सूचना पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र स्थित बगाही में रहने वाले रामनरेश सविता सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है l परिवार में पत्नी ममता (52) दो बेटे बड़ा बेटा ब्रिजेश और छोटा बेटा जितेश दोनों ही सब्जी बेचने का काम करते है l बड़े बेटे की पत्नी रोशनी दो बच्चे है l
गुरुवार देर शाम जैसे ही देश में नमक के स्टाक कम होने की अफवाह फैली तो पूरा शहर नमक खरीदने के लिए सडक पर आ गया और किराने की दुकानों पर पहुच गया l जब इसकी जानकारी ममता (52) को हुई तो वह भी नमक खरीदने के लिए निकाल पड़ी lबहु रोशनी के मुताबिक वह अपने क्षेत्र की सभी दुकानों पर नमक खरीदने के लिए भटकती रही लेकिन उसे नमक नही मिला l इस बात से वह और भी ज्यादा परेशान हो गई कि यदि नमाक नही मिला तो बच्चे कैसे खाना खाना खायेगे l
मृतका के परिजन के मुताबिक़  कि कई दुकानदारो से वह मिन्नतें करती रही कि दो पैकट ही नमक देदो लेकिन किसी ने नही दिया वह नमक के पैकट के मनमाने दाम मांग रहे थे l जब नमक नही मिला तो घर से आधा किलोमीटर दूर बाकरगंज बाजार लगती है वह कई किराने की दुकाने है तो वह वहा चली गई l लेकिन वह दुकान पहुचती उससे पहले ही नगर निगम ने एक छह फिट गहरा गड्ढा खोदा था जिसमे पाइप लाइन बिछाई जा जा रही थी l उनका हडबड़ाहट में पैर फिसल गया और वह उस गड्ढे में गिर गई l
मृतका के पडोसी  के मुताबिक नमक और नगर निगम का गड्ढा उनके लिए कब्र बन गया l नगर निगम का यह गड्ढा बीते 15 दिनों से खुला पड़ा है आये दिन उसमे कोई न कोई गिरता रहता है l लेकिन सम्बंधित अधिकारी इस इस दिशा में ध्यान नही देते है इनकी लापरवाही की वजह से इनकी जान गई है l
इसके साथ ही दुकानदार यदि नमक के मनमाने रूपए नही मांगते तो तो उन्हें मोहल्ले में ही नमक मिल जाता तो कम से कम उनकी जान तो न जाती l नमक की अफवाह ने एक निर्दोष की जान ले लेली l
pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

14 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

15 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

17 hours ago