Categories: Crime

भाजपा में कुछ नामो पर ही विचार किये जाने की संभावना

दावेदारो को लग सकता है झटका

दुष्यंत यादव
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों टिकट दावेदारों की वजह से भाजपा नेतृत्व की परेशानियां भले बढ़ गई हो लेकिन सूत्रो की माने तो प्रदेश नेतृत्व केवल तीन नामों पर ही विचार कर रहा है जिससे अन्य दावेदारो को झटका लग सकता है।

बता दें कि आलापुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में सपा का कब्जा है। बीते विधानसभा चुनाव में चैथे नंबर पर खिसकी भाजपा मे तत समय टिकट के लिए मात्र तीन ही दावेदार लाइन में थे। लेकिन मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियां बदलने से दावेदारों की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है और भाजपा नेतृत्व की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। भाजपा से टिकट दावेदारों में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम की पुत्रवधू पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता कमल, वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश गौतम, अभिषेक कन्नौजिया, सुरेश कन्नौजिया, पतिराज गौतम, मुसाफिर सोनकर पाला बदलकर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक जयराम विमल समेत कई अन्य दावेदार भी शामिल है। इन दावेदारों के नाम सामने आने से प्रदेश नेतृत्व को मजबूत उम्मीदवार की तलाश करने में काड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सूत्रों की माने तो प्रदेश नेतृत्व अन्य टिकट दावेदारों को नकार कर महज तीन मजबूत नामों पर ही विचार कर रहा है। सूत्रों पर यदि यकीन कि या जाए तो टिकट दावेदारों में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम की पुत्रवधू अनीता कमल वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश गौतम तथा अभिषेक कन्नौजिया के नाम पर ही विचार विमर्श हो रहा है। ऐसे में अन्य दावे दार अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर काफी सशंकित हैं। यदि ऐसा होता है तो अन्य टिकट दावेदारो की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 hour ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago