(अन्जनी राय)
बलिया : ददरी मेला में आयोजित खेल समागम का शुभारंभ शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट रामगोपाल सिंह ने नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता की अध्यक्षता में किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्त ने खिलाडियों को आश्वस्त किया कि जनपद में खेल के विकास के लिए हमसे जो भी बनेगा, करने को तैयार हूं।
कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच अजय क्लब नरहीं (ए) व अजय क्लब नरहीं (बी) के बीच खेला गया, जिसमें अजय क्लब नरहीं (1)विजयी रहा। जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से बलिया जनपद की कबड्डी का एक सफल भविष्य के प्रति आशा जगाई है। अपने सुन्दर खेल से दर्शकों की वाहवाही भी लूटी है। प्रतिभागियों में मिश्रनेउरी,भृगुआश्रम एवं बेंदुवा मोहल्ले की टीम रही। मानवेन्द्र विक्रम सिंह व राकेश सिंह टिंकू, रामकृष्ण यादव, दिनेश पाठक, गोरख यादव, महेश सिंह, सुनील सिंह इत्यादि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में मनोज कुमार,कन्हैया, राजेश कुमार, अमृत सिंह,चन्द्रभानु सिंह, अवनीश कुमार रहे। मो. इमरान’ ने सभी आगन्तुकों व प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।