Categories: Crime

आज केंद की भाजपा सरकार ने पैसों में फंसाया है, कल मुश्किल में फंसा सकते देश को : अखिलेश

लखनऊ। केंद्र सरकार के नोटबंदी के तरीके से उत्तर प्रदेश की जनता को हो रही परेशानियां और बढ़ रही अराजकता की स्थित पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बरस पड़े और कहा ‘इस सरकार ने बिना तैयारी फैसला लेकर लोगों को अभी पैसों में फंसाया है। कल बात बिगड़ी तो हो सकता है ये देश को मुश्किल में फंसा दें’।

लखनऊ लोकभवन में पत्रकारों से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि नोट संकट दैवीय नहीं केंद्र सरकार का खड़ा किया है। पांच सौ व हजार के नोट अमान्य होने के चलते पैदा हुई करेंसी किल्लत से हर वर्ग परेशान हैं। किसान, मजदूर और गृहणियों को सबसे ज्यादा किल्लत है। करेंसी एक्सचेंज की प्रक्रिया पूरी होने में छह माह से एक साल लगेगा, इससे किसान बर्बाद हो जाएगा। विकास में देश पिछड़ जाएगा। कारखाने बंद होंगे। श्रमिकों को पैसा8 मिलना मुश्किल होगा। बुआई का समय है, खाद-बीज के लिए किसान परेशान है, उसकी मदद के लिए राह नहीं निकाली जा रही। यादव ने तंज किया कि सबसे ज्यादा बुद्धिजीवी और विद्वान भाजपा में हैं जिन्होंने देश के लिए परेशानी खड़ी रखी है। देश बैंकों की लाइन में है। जनता भी कह रही है कि केंद्र सरकार ने तैयारी के बिना फैसला लेकर देश को पैसों में फंसा दिया है। संभव: है कि अधूरी तैयारियों के चलते कल देश को संकट में फंसा दें।
नए नोट से भ्रष्टाचार शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि बात भ्रष्टाचार रोकने की थी, अब तो यह सूचना आने लगी है कि नए नोटों से भी भ्रष्टाचार शुरू हो गया है। अभी पूरी सूचनाएं नहीं आ रही हैं, जब आएंगी तो बहुत कुछ साफ होगा। कहा कि हमने अधिकारियों से कहा कि बैंकों में कितनी करेंसी आई है और सूबे को कितनी की जरूरत है? मगर वित्त, बैंक के अधिकारी यह ब्यौरा नहीं दे सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हमे नहीं बता रही है न सही मगर लोकसभा व राज्यसभा को तो सच्चाई बताए।
परिवार का एक निशान साइकिल
समाजवादी परिवार में चल रहे संग्राम और रामगोपाल की वापसी के बाद शिवपाल की सरकार में वापसी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ये हमारी टीम, वो उनकी टीम आप लोगों की परिभाषा हो सकती है। रही बात परिवार जो बात घर की है, उस पर बाहर चर्चा क्यों करूंगा। आप सबने घर के अंदर दीवार उठा दी थी, जबकि दीवार नहीं है। कहा कि समाजवादियों की एक टीम है वह ‘साइकिलÓ टीम है। समाजवादियों की सरकार बनने जा रही है। हमारे बीच कोई विवाद नहीं है। ये देश आगे बढ़ेगा, तभी हम-आप आगे बढ़ेंगे। ये जो प्रदेश में घूम रहे हैं, इन्हें कोई यूपी में कोई काम नहीं करना है।
बसपा पर निशाना
अखिलेश ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल रोज मीडियाकर्मियों से मिल रही हैं। मुझे खुशी इस बात की है कि बसपा मुखिया को लगने लगा है कि एक बार फिर सपा की सरकार बनने वाली है। पत्थर वाली सरकार के पास बताने योग्य कोई काम नहीं है।
भाजपा विकास पर बात नहीं करती
मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा विकास पर चर्चा नहीं कर सकती क्योंकि ढाई साल में कुछ नहीं किया। जिस इटावा, आजमगढ़ में भाजपा के नेता उतरे वहां हवाई पट्टी समाजवादियों ने बनाई। जिस सड़क पर चले वह भी हमने बनाई। अब हमने 24 घंटे बिजली कर दी। बीजेपी वाले दिन के घंटे बढ़ा देंगे, 26 घंटे कर देंगे? भाजपा के पास मुद्दा नहीं है। भाजपा की रथ यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग रथ निकाल रहे मगर लोग साथ नहीं आ रहे। हमारा भी रथ चलेगा   देखना कितने लोग आते हैं।
एक्सप्रेस वे पर 100 से तेज न चलें
आगरा एक्सप्रेस वे को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह प्रदेश की सड़क है, देश की सड़क है। हमारा देश भी और देशों के मुकाबले खड़ा हो यही हमारा प्रयास है। इस पर फाइटर प्लेन इसलिए उतारे जा रहे हैं कि कभी इमरजेंसी में सेना को जरूरत पड़े तो वे इस्तेमाल कर सकें। इस पर कितनी स्पीड से चला सकतें हैं इसका भी नजारा देखने को मिलेगा। मगर आप लोग इस हाईवे पर 100 की रफ्तार से अधिक मत चलें। गौरतलब है कि इस सड़क का उद्घाटन 21 नवंबर को होना है। सूत्रों का कहना है कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने इस सड़क के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहने की सहमति प्रदान कर दी है। 22 को मुलायम का जन्मदिन है।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

14 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

15 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

15 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

16 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

18 hours ago