Categories: Crime

जाने कैसा रहा नोट बंदी के बाद बहराइच का पहला बैंकिंग का दिन

नूर आलम वारसी /बहराइच
प्रधान मंत्री मोदी ने काला धान रखने वालों पे सीधा बड़ा हमला करते हुवे काला धन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 500-1000 के नोटो को बंद करने के ऐलान के बाद आज पहले दिन बैंक खुले लेकिन बैंक कर्मियो ने लोगो को निराश ही किया है,पहले बात करते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बहराइच की ,यहाँ पर ग्राहको की भारी भीड़ दिखायी दी,शाखा प्रबंधक ने बताया कि आज अधिकतम चार हजार रुपये ही ग्राहको को बदलने के लिए स्वीकार किये जा रहे है! ग्राहक अधिकतम सीमा तक अपना पैसा जमा कर सकते है, एचडी एफ़सी बैंक में जनता के बैठने के लिये ख़ास  इंतिजाम बैंक मैनेजर द्वारा किये गयें ! शाखा बहराइच मे सामान्य से थोडी अधिक भीड दिखायी दी धन जमा करने लिये एडिशनल काउन्टर का भी इंतिजाम किया गया!
पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक ने एंट्री गेट पर बड़े अक्षरों में लिख कर सूचना भी लगवा दी है जिससे आने वाले ग्राहको को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, जनपद के सभी बंकों में नए नोट ना आने के कारण ग्राहको को सिर्फ 10 रुपये के नोट से ही संतुस्ट कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जनपद के प्रधान डाक घर में वहाँ के ग्राहको से सिर्फ पैसा खाते जमा किये गयें यहाँ अभी 500-1000 के बड़े नोटो को छोटे नोटो से बदलने की व्यवस्था नहीं की गई है  प्रशासन भी बैंक के सुचारु संचालन मे पूरी तरह मुस्तैद है,किसी भी अप्रिय घटना न होने पाये इसके मद्दे नजर थानाध्यक्ष सहित सभी चौकी इंचार्ज अपने हमराहियो सहित सभी बैंको पर नजर बनाये हुए है,थोडी थोडी देर पर बैंको मे जा कर मौके के हालात देख रहे है, लेकिन अब प्रश्न यह है कि जब 8 नवंबर को बैंको के बंद होने के बाद बडे नोटो पर बैन लगाया गया तब से आज पहले दिन बैंक खुले है ,तो छोटे नोट गये कहाँ,नही ज्यादा तो कुछ तो होने चाहिये !
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

2 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

3 hours ago