Categories: Crime

मथुरा की कुछ ख़बरें एक नज़र में- रवि पाल के साथ।

◆◆ पुलिस ने दबोचा जेबकतरा
मथुरा। भूतेश्वर तिराहा पर राहगीरों की जेब काटने के आरोप में पुलिस ने एक जेबकतरे को हिरासत में लिया है। कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार ने इस जेबकट को पकडा है, जिसका नाम आशू पुत्र जय सिंह निवासी कृष्णा बिहार कॉलोनी है, अभियुक्त के पास से आधा ब्लेड का टुकडा बरामद हुआ।

◆◆ गाँजा सहित एक तस्कर गिरफ्तार
मथुरा। हाईवे पुलिस ने एक किलो गांजा सहित एक युवक को हिरासत में लिया है। उपनिरीक्षक राकेश बाबू ने गत रात्रि टीपी नगर तिराहा से गश्त के दौरान अभय सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी महोली थाना हाईवे को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से 1 किलो से अधिक गाँजा बरामद हुआ है।
अवैध शराब बरामद
◆◆ सुरीर। सुरीर कस्बा के ग्राम परसौती गढी से पुलिस ने क्वालिस कार में भरकर लाई जा रही भारी संख्या में हरियाणा निर्मित शराब बरामद की है। उपनिरीक्षक मौ. जाकिर अली ने यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की। यहां उन्होंने क्वालिस संख्या एचआर 40 सी 0190 को पकडा, तलाशी में कार से 7 पेटी बीयर व 48 पौव्वा अंग्रेजी शराब बरामद हुई। एक तस्कर भी पकडा गया है जिसका नाम गंगाराम पुत्र मोहन लाल निवासी नौहझील है।
विकास खंड कार्यालय में चोरी.
◆◆ राया। कस्बा राया में चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। चोर विकास खंड कार्यालय का ताला तोडकर कम्प्यूटर चोरी कर ले गए। इस सम्बन्ध में सहायक विकास पंचायत अधिकारी ने मामला दर्ज कराया है। घटना कस्बा राया स्थित विकास खण्ड कार्यालय राया की है। यहां चोरों ने 12 नबंवर को धावा बोला। चोर कार्यालय में रखा कम्प्यूटर, मॉनीटर व माइक आदि उपकरण चोरी कर ले गए। इस संबंध में जेपी शर्मा ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस जाँच कर रही है।

मदिर से पर्स चुराकर भागता युवक रेंगे हाथ गिरफ्तार
◆◆वृंदावन। बांके बिहारी मंदिर से स्नैचिंग कर भाग रहे चोर को लोगों ने दबोच लिया, मजामत करने के बाद इसे पुलिस के हवाले किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुर निवासी कैलाश नारायण पुत्र कस्तूर गत दिवस बांके बिहारी मंदिर आए थे, यहां उनका पर्स एक युवक लेकर चलता बना। उन्होंने हल्ला मचाया तो जनता ने भाग रहे चोर को पकड लिया। पकडे गए युवक का नाम अरविंद पुत्र चन्द्रवीर निवासी सादाबाद हाथरस है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
तीन अलग अलग स्थानों से एक कर व दो मोटर सायकल चोरी
◆◆मथुरा। वाहन चोर तीन स्थानों से एक कार व दो मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाना अंतर्गत चकलेश्वर महादेव मंदिर के निकट खडी अमन पुत्र हरीशचन्द्र निवासी जेजे कॉलोनी तिलक नगर दिल्ली की ईको कार संख्या डीएल आईसीएन 6614 को विगत दिन अज्ञात चार चोरी कर ले गए। वहीं कृष्णानगर चौकी क्षेत्र से वाहन चोरों ने अनूप पुत्र राकेश निवासी जिला अस्पताल मथुरा की मोटरसाइकिल संख्या यूपी85 एआर 1457 को 10 अक्टूबर को चोरी कर लिया था। इसके अलावा गोविंद नगर की महाविद्या कॉलोनी से वाहन चोर विवेक पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी महाविद्या कॉलोनी की मोटरसाइकिल को भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
गैंगेस्टर में पांच निरुद्ध
◆◆महावन। महावन पुलिस ने जनता में भय व आतंक पैदा करने वाले 5 असामाजिक तत्वों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महावन निरीक्षक नरेश चन्द्र शर्मा ने जनता में भय व आतंक पैदा कर अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले शिवा पुत्र विजयपाल निवासी मौहल्ला मालीपाडा कस्बा महावन सहित 5 लोगों के खिलाफ 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago