Categories: Crime

कानपुर – कलक्टरगज पुलिस की उदासीनता के कारण पनप रहा नकली सिगरेट का कारोबार

CAPSTAN की जगह CAPTEN नाम की सिगरेट बना कर बड़ी कंपनियों को लगा रहे चुना

राजेन्द्र केसरवानी ,मो0 नदीम, के साथ दिग्विजय सिंह एवं निजामुद्दीन की रिपोर्ट
कानपुर 21 नवम्बर 2016
एक तरफ जहा प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी पुलिस को बेहतर बनाने के लिए करोड़ो खर्च कर नित नए-नए हर सम्भव प्रयास करने में लगे हुए है जिससे प्रदेश में होने वाले अपराधो पर लगाम लगाईं जा सके । लेकिन हमारी पुलिस है कि सिवाय मनमानी के और कुछ भी  करती नज़र नहीं आ रही है इसका सीधा उदाहरण है कलक्टर सी0 ओ0 विवेक त्रिपाठी और थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह जिन्हें क्षेत्र में पनप रहे अपराध की पूरी जानकारी होने के बाद भी नज़र अंदाज़ करना कई सवाल खडा कर रहा है।
ताज़ा मामला है करोड़ों रूपए की नकली सिगरेट का जिसे कर चोरी की तस्करी करने वाले खुलेआम घण्टाघर चौराहे से लेकर सेंट्रल स्टेशन तक कैप्स्टन के नाम पर जहरीली सिगरेट बेच रहे है साथ ही हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में गोदाम बनाकर सिगरेट में लगने वाले कर की चोरी तो कर ही रहे है इसके आलावा मानव जीवन के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं क्योकि ये सिगरेट गुणवत्ता विहीन है इस पुरे मामले की जानकारी हमारी PNN 24 न्यूज़ की टीम ने जब सी0 ओ0 विवेक त्रिपाठी को दी तो साहब का कहना था कि हम मौके पर फ़ोर्स भेज रहे है लेकिन कई घण्टे बीत जॉने के बाद भी कोई पुलिस नही आई हालांकि थाना प्रभारी हरबंश मोहाल जसवंत सिंह ने मौके पर निरीक्षण करने की बात कही । परंतु सी0 ओ0 से बात करने के बात वो भी मुकर गए कलक्टर गंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पहले ही अपने हाथ खीच चुके थे इस मामले से शायद आधिकारिक दबाव था  पिछले 6 महीने से हमारी टीम इस नकली सिगरेट की तस्करी का भंडाफोड़ करने में लगी हुई है लेकिन पुलिस को इस पुरे मामले की जानकारी देने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है इससे साफ़ जाहिर होता है कि कही ना कही सिगरेट तस्करो को पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है तभी ये सिगरेट तस्कर बिना किसी से डरे अपने काले कारोबार को अंजाम दे रहे है।
pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago