संजय /यशपाल सिंह
मऊ : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार करने वालों पर फिर से छापेमारी की गई। मंगलवार की शाम से देर रात तक जिले के सभी क्षेत्रों में 88 जगह छापेमारी की गई। 34 टीमों ने 495 लीटर शराब बरामद करने के साथ 19 लोगों को गिरफ्तार भी किया। इस दौरान 41 भट्ठियां और 57 कुंतल लहन नष्ट किया गया। अति सक्रियता के बीच अवैध शराब पर प्लान के साथ दबोच ने की स्थिति से हड़कंप मच गई।
आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को पूरे जनपद में दोपहर दो बजे से देर शाम तक अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना घोसी पुलिस द्वारा गठित तीन टीमों द्वारा छह स्थानों पर दबिश देकर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। चार कुंतल लहन नष्ट करने के साथ छह व्यक्तियों को इसमें निरुद्ध किया। थाना दोहरीघाट पुलिस की तीन टीमों ने चार स्थानों पर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद कर एक व्यक्तियों को गिरफ्तार व छह भठ्ठियों को नष्ट किया। थाना कोपागंज, मुहम्मदाबाद, रानीपुर, हलधरपुर, चिरैयाकोट, सरायलखंसी, कोतवाली, दक्षिणटोला द्वारा दो टीमों का गठन कर तीन स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 70 लीटर अवैध शराब बरामद करने के साथ ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना मधुबन पुलिस द्वारा गठित तीन टीमों ने सात स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने सौ लीटर अवैध शराब बरामद कर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही 17 भट्ठियों व 30 कुंतल लहन नष्ट कर दिया।