अब्दुल रज्जाक थोई
जयपुर बी.एम् .डी.युवा क्लब महेंद्रगढ़ हरियाणा शाखा जयपुर द्वारा 27 नवम्बर को प्रतापनगर खुम्भा मार्ग पर एक स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमारे समाज को स्वच्छ रखना हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है । स्वच्छता से ही हमारी पहचान है ।
स्वच्छ भारत अभियान को बढावा देते हुए बीएमड़ी युवा क्लब जयपुर के अध्यक्ष अंकित जसोरिया, उपाध्यक्ष पंकज सैनी, सचिव अनुज बुढानिया ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस अवसर पर जसोरिया ने बताया हमारी तरफ से किए गए स्वच्छता अभियान से शहरी और ग्रामीण क्षेंत्रो के लोंगो मे जागरूकता पैदा होगी । हमे इंतजार उस दिन का है जब हर एक भारतीय नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक होगा और स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझेगा । पंकज और अनुज ने शहर में स्वच्छता का संकल्प लिया और एक कार्यकर्ता टीम का गठन किया ।
स्वच्छ भारत आंदोलन की मुहिम आजतक स्वच्छता से संबंधित लिया गया एक बड़ा कदम है। इस अभियान को विश्वस्तर पर प्रसिद्ध करने के लिये तथा आम जनता को इसके प्रति जागरुक करने के लिये स्कूलों तथा कॉलेज के विद्यार्थीयों सहित सरकारी कर्मचारीयों ने इसके प्रारंभ होने के दिन इसमें भाग लिया। राह चलते लोगों ने अभियान में हिस्सा लिया और कार्य की प्रशंशा की साथ ही सब ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली ।
गाँधीजी का हमेशा ये विचार रहा है कि सभी को पहले खुद को बदलना चाहिये इसलिये, जहाँ कहीं भी और जब कभी भी गाँधी जी को मौका मिलता वो उस जगह को खुद ही साफ करने लगते। इस अवसर पर अंकित, पंकज, अनुज , दिनेश, अनिल , पन्नालाल, विष्णू , मनीष, लोकेश , दिलखूश , ललित, सुनिल, मेघा , साक्षी, निशा, अफिफा, राबिया सहित और भी कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई