Categories: Crime

बीएसए बलिया ने किया 4 शिक्षकों को सस्पेंड

अंजनी राय. बलिया। कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार शिक्षकों को बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया, इसमें दो प्रधानाध्यापक है। इसके अलावा दो अनुदेशकों समेत चार शिक्षकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाया गया है। बीएसए की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प है।
किसी को आभास भी नहीं रहा होगा कि बीएसए गंगा नदी के पार नाव से उतरकर विद्यालयों की जांच करेंगे, लेकिन शुक्रवार को बीएसए बैरिया शिक्षा क्षेत्र के नौरंगा ग्राम पंचायत स्थित आधा दर्जन स्कूलों की जांच करने नाव से पार उतर गये। नाव से उतरने के बाद बाइक से प्रावि भुआलछपरा नम्बर-एक पर पहुंचे बीएसए को शिक्षिका नीलम देवी उपस्थित मिली। जांच पड़ताल करने के बाद बीएसए प्रावि भुआलछपरा नम्बर-दो पर पहुंचे, वहां भी जितेन्द्र कुमार मिश्र व मुन्नी देवी मौजूद मिली। बीएसए जब उप्रावि भुआलछपरा पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। विद्यालय पर ताला झूल रहा था। ग्रामीणों ने भी शिकायत किया, जिस पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक गिरिजाशंकर पांडेय को निलम्बित करने का आदेश जारी किया, जबकि सहायक अध्यापक विनोद सिंह, संजय कुमार यादव के अलावा अनुदेशक रंजय कुमार व राकेश कुमार का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। प्रावि नौरंगा पर रमेश कुमार तिवारी उपस्थित मिले, जबकि संजय कुमार के बारे में बताया गया कि वे कभी भी विद्यालय नहीं आते है। इस पर बीएसए ने संजय कुमार को भी निलम्बित कर दिया। प्रावि चक्की नौरंगा पर बीएसए को पता चला कि यह स्कूल दीपावली के बाद खुला ही नहीं। 15 अगस्त को झंडारोहण भी नहीं किया गया था। बीएसए ने इसे गंभीरता से लेते हुए यहां के शिक्षक महेश गुप्त को सस्पेंड कर दिया। प्रावि उदईछपरा नौरंगा पर तीनों शिक्षक उपस्थित मिले। यहां भवन को अधूरा देख बीएसए ने पूछताछ किया तो बताया गया कि उप्रावि नवकागांव में तैनात संजीत तिवारी ने बतौर भवन प्रभारी काम कराया था। 2013 से अब तक भवन को पूरा न कराने पर बीएसए ने इन्हें भी सस्पेंड कर दिया।
pnn24.in

Recent Posts

एक महिला और दो बच्चो के शव बरामद होने के बाद इम्फाल में भड़की हिंसा, मंत्रियो और विधायको के आवास पर भीड़ ने किया तोड़फोड़

फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…

18 hours ago

वाराणसी: सर्व सेवा संघ द्वारा चल रहे सत्याग्रह के 67वे दिन सत्याग्रहियों ने मोमबत्ती जला कर दर्ज करवाया विरोध

ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…

18 hours ago

झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से मरने वाले नवजातो में 7 शवो की हुई शिनाख्त, वायरल हुवे वीडियो में मृत शिशुओ की लाशें देख फुट कर रोई इंसानियत

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…

19 hours ago

मणिपुर में हालात हुवे एक बार फिर तनावपूर्ण, गृह मंत्रालय ने जारी किया सख्त निर्देश

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…

20 hours ago