Categories: Crime

आगरा – पिनाहट बाह के समाचार नीरज परिहार के साथ

बैंको में नही पहुचा कैश भटकते रहे ग्रामीण

आगरा-पिनाहट । क्षेत्र की बैंको में कैश नही होने से बुधवार को बैंको में रूपये निकालने गये ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। गुस्साये ग्रामीणों ने कैश् को लेकर अरनौटा पर आगरा बाह मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों को कैश आने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।
जानकारी के अनसार ब्लाक क्षेत्र के अरनौटा स्याहीपुरा ,पिनाहट की कैनरा बैंक, आर्यावर्त बैंको में बुधवार को कैश नही पहुचा। बैंको के सामने लगी ग्रामीणों की लम्बी लाइन लगी हुई थी और ग्रामीण बैंक से रूपये निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी बैंके खुली मगर बैंक कर्मियों द्वारा बताया गया कि बैंकों मे कैश नही है। सिर्क कैश जमा किया जायेगा कैश नही होने पर लाइन में लगे  गुस्साए  पुरूष महिलाओं ने अरनौटा पर आगरा बाह मार्ग को जाम करके विरोध प्रदर्शन करने लगे। आगरा बाह मार्ग पर गुस्साये लोगों द्वारा जाम लगाकर विरोध होने की सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों को कैश आने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। वहीं कस्बा पिनाहट की स्टैट बैंक में कैश निकालने गये लोगों को मात्र छः हजार रूपये दिये गये। कस्बा की यूको बैंक में सुबह से लगी लाइन में कैश तो दिया गया मगर दोपहर बाद ही बैंक को जल्दी बंद कर दिया गया। जिस पर कैश लेने आये लोगों ने बैंक के सामने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बैंक कर्मियो पर चुपके से कालेधन को सकेद करने का आरोप लगाया। उन्हौने प्रशासन से  कर्मियों के खिलाक कार्यवाही की मॉग की ‌है।

दो बाइकों की भिडंत पॉच लोग घायल

आगरा-पिनाहट । क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव पापरीनागर के पास दो बाइको की आमने सामने से भिडंत हो गयी जिसमें दोनों बाइकों पर बैठे पॉच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्है पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार छोटू पुत्र श्याम सुन्दर उम्र 28 वर्ष निवासी लाइक पुरा थाना निबोहरा कतेहाबाद बुधवार को मोटरसाईकिल से अपनी पत्नी लक्ष्मी उम्र 26 वर्ष व मॉ श्यामवती उम्र 50 वर्ष के साथ रिश्तेदारी पिनाहट के क्यौरी गॉव जा रहा था। तभी राजाखेडा पिनाहट मार्ग पर पापरी नागर गॉव के पास पिनाहट की तरक से रनूपुरा निवासी जोगेन्द्र उम्र 25 वर्ष अपने साथी मनोज उम्र 35 वर्ष के साथ तेज गति से आ रहा था। तभी दोनों की बाइके आमने सामने से भिड गयी। बाइके भिडते ही दोनों बाइको पर सवार पॉचों लोग सडक पर गिर पडे। जिसमें सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। एकत्रित ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया जहॉ से सभी घायलों को इलाज के लिए आगरा रैकर कर दिया।

रोडवेज बस और मैक्स में भिडंत, चार गम्भीर घायल।

आगरा-बाह । क्षेत्र के अन्तगर्त गजौरा पुलिया के पास आगरा बाह मार्ग पर घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और मैक्स में आमने सामने से भिडंत हो गयी जिसमें मैक्स और बस में बैठे एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा आगरा भिजवाया जहॉ उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह बाह से यात्रियों को लेकर आगरा जा रही रोडवेज बस और कतेहाबाद से बाह जा रही मैक्स गाडी थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर गजौरा नहर पुलिया के पास आमने सामने से भिडंत हो गयी। भिडंत इतनी भीषण थी कि मैक्स गाडी के परखच्चे उड गये। वहीं मैक्स में बैठे चालक परिचालक सहित अन्य चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये वहीं रोडवेज में बैठे यात्रियों में भीषण भिडंत से हडकम्प मच गया। रोडवेज में बैठे यात्री भी हल्की चोटों के साथ घायल हो गये। चीख पुकार सुनकर आसपास के गॉव के लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड लगा दी। मैक्स गाडी में बुरी तरह फसे चालक परिचालक और यात्रियों को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर निकालना शुरू कर दिया। सूचना पर पहची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मैक्स गाडी से बाहर निकाला और तत्काल गम्भीर अवस्था में घायल हुए हरीशंकर पुत्र मुन्नीलाल उम्र 43वर्ष निवासी तरासौ बाह , राहुल पुत्र जबर सिंह निवासी दंगली पुरा इटावा ,धर्मेन्द्र पुत्र धनीराम निवासी दंगली पुरा इटावा, अमर चंद निवासी तरासौ बाह को खराब हालत में एम्बुलेंस से आगरा एस एन अस्पताल में भिजवाया वहीं हल्के घायल यात्रियों को दवा पटटी के बाद अस्पताल से देर शाम छुटटी दे दी गयी। वहीं गम्भीर घायल लोगों की ‌हालत गम्भीर बताई गयी है।

घर के बाहर खेल रहा बच्चा गडडे में गिरा मौत

आगरा-पिनाहट । कस्बा क्षेत्र के गॉव विप्रावली निवासी राम खिलाडी का दो वर्षीय पुत्र ब्रजेश बुधवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था तभी घर के बाहर पानी निकासी के लिए बने गहरे गडडे में बच्चा अचानक खेलते समय गिर गया। तभी साथी बच्चों ने बच्चे की पानी के गडडे में गिरने की सूचना बच्चे के परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने बच्चे को गडडे से निकालकर बेहोशी की हालत में लेकर पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए पहुचे जहॉ डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर‌ दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

देहात में छाया घना कोहरा

आगरा-बाह । क्षेत्र में बुधवार को अचानक सुबह से ही घना कोहरा छा गया। जिससे बाहर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा कोहरे के कारण कहीं हादसा न हो जाये इसलिए लोग अपने वाहनों को धीमी गति से चलाते हुए दिखाई दिये वहीं बडे वाहन मार्गो पर रेंग रहे थे। वाहन चालक दिन में अपने इंडीगेटर और हेड लाइटों का सहारा भी ले रहे थे। वहीं पडे कोहरे से सर्दी भी बढ गयी है। लोगों ने आग का सहारा लिया। देर शाम तक देहात में कोहरा नही छटा था। जिससे ठिठुरन और बढ गयी है।

विधुत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान दर्जनों के खिलाक मुकदमा दर्ज

आगरा-पिनाहट । कस्बा क्षेत्र में विधुत चोरों पर विधुत विभाग द्वारा शिकंजा कसता जा रहा है। विधुत विभाग द्वारा लगातार विधुत बिल बकायेदारों और विधुत चोरों के खिलाक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे विधुत चोरी करने वाले विधुत चोरों में हडकम्प् मच गया है। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व वसूली अभियान के तहत मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी पिनाहट श्री प्रकाश बौहरे ने आधा दर्जन जेई कर्मचारियों के साथ क्षेत्र में राजस्व वसूली और विधुत चोरों के खिलाक अभियान चलाया जिसमें नामी ग्रामी अमीर लोग भी विधुत चोरी करते पकडे गये। जिसमें अनिल कुमार पुत्र सुभाष निवासी मौहल्ला मारू, आर सी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर शर्मा चचिहा रोड ,तैनगुरिया टैन्ट हाउस , राम शंकर शर्मा चचिहा रोड के यहॉ कटिया डालकर विधुत सप्लाई हो रही थी। जिसे टीम ने छापेमारी में पकडा और उनकी केबिल काटकर जब्त कर ली वही लाखों रूपये का विधुत विभाग का विधुत बिल बकाया होने पर विधुत विभाग टीम ने विधुत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर उन्है जल्द विधुत बिल जमा करने के नोटिस दिये थे। मगर किसी भी उपभोक्ता ने बिधुत बिल जमा नही किया और चुपचाप से कटिया डालकर घरों की लाइट चोरी करके चला रहे थे। मंगलवार को टीम ने प्रमोद कुमार , सुमन , नंद किशोर  , कृपा राम , सुन्दर  , टेकचंद , रामबृज , रामगोपाल , मोहन सिंह, अतिराज , मुख्तिहार, महादेव, ‌देवीचरन, अम्बेश , ब्रज मोहन , यमुना प्रसाद सभी निवासीगण मोहल्ला नयापुरा विनोद , नंदराम निवासी मौहल्ला मारू पर करीब आठ लाख से अधिक का बकाया जमा नही करने और विधुत चोरी करने के आरोप में थाना पिनाहट में विधुत अधिनियम 135 के अन्तगर्त मुकददमा दर्ज कराया गया है। टीम में शामिल जेई पिनाहट नितिन महेश्वरी, अविनाश प्रजापति ,आकाश कुमार, संजीव तिवारी, प्रवीन, अब्दुल करीम , रमेश सिंह, आदि उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago