रिपोर्ट- रवि पाल
मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित बीपीसीएल व एचपीसीएल तेल डिपों से तेल चोरी करते हुए 4 तेल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तेल डिपों पर तैनात सुरक्षा गार्ड ही तेल चोरी को अंजाम दे रहे थे।
बता दें कि थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बीपीसीएल तेल डिपो पर तैनात सुरक्षा गार्ड महेन्द्र सिंह पुत्र डम्बर सिंह नि० पूजा नगर, राँची बाँगर और पटवारी पुत्र गिर्राज सिंह नि० विष्णुधाम कॉलोनी, औरंगाबाद व एचपीसीएल तेल डिपो पर तैनात नरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह नि० विधिपुर, सादाबाद और बिजेन्द्र पुत्र खजानसिंह नि० पारसौली, नौहझील मंगलवार रात ड्यूटी पर थे। देर रात लगभग 2:30 बजे बीपीसीएल के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि सुरक्षा गार्ड डिपो से तेल चोरी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर सुरक्षा गार्डों को पकड़ लिया, व थाने ले आयी। दोनों डिपों के पास प्लास्टिक के बैग बरामद हुए हैं। जिनमें सैंकड़ों लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। पुलिस गार्डों से पूछताछ कर रही है।
मामले में कार्यवाहक थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि डिपो के मैनेजर की सूचना पर पुलिस गार्डों को पकड़कर थाने ले आई है। पूछताछ की जा रही है। कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुयी है। जाँच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
पहले भी होती रही हैं, तेल चोरी
मथुरा। तेल डिपों से तेल चोरी का सिलसिला लगातार जारी रहा है। पूर्व में भी कई बार डिपों के सुरक्षा गार्डों को तेल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। मामले में कई गार्ड जेल भी गए हैं।