Categories: Crime

मूर्ति पर पथराव से आक्रोशीत छात्रों ने किया प्रदर्शन।

संजय ठाकुर/मऊ
रविवार को नगर के डीसीएसके पीजी कालेज में हुए छात्रसंघ चुनाव के बाद कुछ अराजक तत्वों ने कालेज के पश्चिमी गेट पर लगे पूर्व अध्यक्ष स्व.होसिल सिंह की मूर्ति पर पथराव किया। इसके विरोध में सोमवार को निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अश्वनी सिंह कल्लू के नेतृत्व में छात्रों ने गेट पर जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने इसे घृणित व निंदनीय बताते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अमरनाथ राय व नगर कोतवाल को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
निर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने कहा कि रविवार को चुनाव घोषणा के बाद कुछ लोगों ने पूर्व अध्यक्ष की मूर्ति पर पथराव कर खंडित कर दिया है। इसका पता चलते ही तत्काल प्राचार्य एके मिश्रा को सूचना दिया गया। कहा कि चुनाव में हार से बौखलाए कुछ लोग ऐसा निंदनीय काम किए हैं।सोमवार को कालेज में जैसे ही छात्र-छात्राओं को इसका पता लगा लोग गुस्से से भर गए।सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने एक स्वर में इस कुकृत्य की एक स्वर में निंदा की। कहा कि इसमें जो भी कोई लिप्त है प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। छात्रों के विरोध को देखते हुए प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि इस घटना में जो कोई भी छात्र लिप्त पाया गया तो कालेज प्रशासन उसपे कड़ी कार्रवाई करेगा। छात्र नेताओं ने प्रशासन से भी मांग की है कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। अध्यक्ष ने चेताया है कि अगर इस प्रकरण का जल्द खुलासा कर कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र आगे की रणनीति तय करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री अनुज कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री तन्मय सिंह,जयशक्ति सिंह, अश्वनी सिंह, मयंक राय आदि छात्र उपस्थित थे।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

7 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

8 hours ago