Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

युवाओं के लिए षिक्षा व रोजगार की व्यवस्था नहीं, चुनावी वादे हवा हवाई

अम्बेडकरनगर। प्रदेश की युवा आबादी तकरीबन छः करोड़ ऊपर है, उसके लिए षिक्षा व रोजगार की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। सत्ता मंे आने से पहले अपने चुनावी भाशणों एवं घोशणा पत्रों में सपा ने प्रदेष के छात्रों-नौजवानों से कई वादे किये थे।

सत्ता में आने के बाद षुरूआती दौर से प्रदेष सरकार द्वारा कुछ सकारात्मक पहल कदमी की गयी थी। जैसे बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लैपटाप वितरण योजना आदि लेकिन बहुत जल्द ही इन सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया। छात्रों के अनुपात में छात्रवृत्ति का बजट बहुत कम आवंटित किया जाता है, जो बजट आवंटित होता है उसका समय पर भुगतान नहीं होता है। सत्र के खत्म होने तक भी छात्रों की छात्रवृत्तियां नहीं पहुंच पाती है। छात्रवृत्ति में घोर वित्तीय अनियमितता है। प्रदेष के ज्यादातर छात्रावासों मंे बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। मुफ्त व अनिवार्य षिक्षा अधिकार अधिनियम को व्यवस्थित तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है। मसलन छात्र-अध्यापक अनुपात में षिक्षको की कमी को पूरा करने के लिए अध्यापको की भर्ती अभी तक पूरी नहीं हो पायी है। इसके अलावां डेªस, किताबे व अन्य बुनियादी चीजें समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है। निजी विद्यालयों पर कोई नियंत्रण नहीं है। विद्यालय मनमानी तरीके से फीस उगाही व तरह-तरह के आयोजनों के नाम पर अभिभावको से धन उगाही करते है। हमारे प्रदेष में युवाओं के रोजगार के लिए कोई ठोस पहल कदमी नहीं की जा रही है। प्रदेष के तमाम कल-कारखाने बंद पड़े है, तमाम विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े है। आपकी सरकार द्वारा निकाली गयी ज्यादातर भर्तियों में पारदर्षिता का अभाव है। भर्ती से संबंधित परीक्षा फार्मों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे गरीब समुदाय से आने वाले नौजवान भर्ती फार्म भरने में असमर्थ होते जा रहे है। मनरेगा का क्रियान्वयन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है। कई जनपदों मंे काम करने के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है। तमाम स्कीम वर्कर्स, भवन निर्माण व अन्य असंगठित क्षेत्र में लगे नौजवानों को उनका नियमित वेतन नहीं मिल पाता है। हर क्षेत्र में ठेका प्रथा का बोलबाला है और नौजवानों का हर स्तर पर षोशण बदस्तूर जारी है। छात्राओं, महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों के ऊपर हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति काफी लचर है।

गैस एजेन्सी पर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा डाका, निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य की हो रही वसूली

कटेहरी, अम्बेडकरनगर। कटेहरी बाजार स्थित षनि गैस एजेन्सी पर गैस कनेक्षन के नये उपभोक्ताओं के जेब पर खुलेआम डाका डालने का कार्य किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को गैस कनेक्षन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य की सूचना भी सहीं नहीं दी जाती है।
गुमराह करके उपभोक्ताओं से गैस कनेक्षन का दोगुना-तिगुना दाम वसूला जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोष बढ़ रहा है। हाल में केन्द्र सरकार द्वारा वीपीएल कार्ड धारको गैस कनेक्षन में दी गयी सब्सिडी का भी लाभ इस एजेन्सी पर उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि एजेन्सी मालिक द्वारा 1450 में वीपीएल सूची में षामिल उपभोक्ताओं को गैस कनेक्षन मुहैया होना जबकि एजेन्सी ने मालिक द्वारा प्रति कनेक्षन 3800 वसूला जा रहा है। आम उपभोक्ताओं को 2400 में मिलने वाला गैस कनेक्षन को खुलेआम छः हजार में दिया जा रहा है। कनेक्षन के सीरीज के नाम पर ही उपभोक्ताओं का षोशण किया जा रहा है। गैस चूल्हे को मार्केट रेट से दोगुने दर पर बेंचने का भी मामला प्रकाष में आया है। कटेहरी उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्याय सुरेष सोनी, योगेन्द्र अग्रहरि, राजेष तिवारी ने आरोप लगाया है कि गैस एजेन्सी के षोरूम पर गैस कनेक्षन मूल्य की सूची भी नहीं लगायी गयी है जिससे उपभोक्ताओं को गैस का सही दाम भी नहीं मालूम हो पा रहा है। यहीं कारण है कि गैस एजेन्सी मालिक द्वारा उपभोक्ताओं को गुमराह करके उनके जेबों पर डाका डाला जा रहा है। जितने भी वीपीएल व आम उपभोक्ताओं को कनेक्षन दिये गये है। उक्त उपभोक्ताओं से पूछताछ कर मामले की जांच करना आवष्यक है। यदि जांच होती है तो गैस एजेन्सी की लूट घसोट से पर्दा उठ जायेगा।

धरना प्रदर्शन सात को

अम्बेडकरनगर। षुक्रवार को यषःकायी सिंगारी देवी रामकुमार पटेल स्मारक ‘‘भारत देषम् ट्रस्ट’’ रामनगर नरसिंहपुर जिले के संस्थापक लालमणि पटेल के नेतृत्व में दिव्यांगजनों की 17 सूत्रीय मांगो को लेकर मासिक रिमाइंडर धरना प्रदर्षन आगामी सात नवम्बर को होगा। धरना प्रदर्षन में ट्रस्ट विधवा वृद्ध महिलाओं की समस्याओं पर विचार विमर्ष कर उनके निराकरण का प्रयास करेगा। ट्रस्ट के संस्थापक ने दिव्यांगजनों के साथ विधवा, वृद्ध महिला, पुरूशों का आहवान करते है कि वे सभी सात नवम्बर को कलेक्टेªट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्षन में अधिक से अधिक संख्या मंे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।

सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। अहिरौली थानान्तर्गत कटेहरी बाजार निवासी मजनू (35) पुत्र कन्हैया षुक्रवार की सुबह अपने गांव के साथी महेन्द्र (26) पुत्र पारसनाथ अपने घर से मैजिक से जिला मुख्यालय आ रहे थे। अकबरपुर-फैजाबाद मार्ग पर स्थित तिवारीपुर गांव के निकट विपरीत दिषा से आ रही बोलेरो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में अहिरौली थानान्तर्गत सेमरा घाट निवासी रामभरोसे (50) पुत्र ठाकुरदीन षुक्रवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से गांव के निकट बाजार में जाते समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में अलीगंज थानान्तर्गत ककरही निवासी दयाराम (48) पुत्र भगलू, अकबरपुर थानान्तर्गत पीरपुर निवासी प्रेमा देवी (55) पत्नी मंषाराम गुरूवार की षाम कहीं जाते समय घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया।

जहरीला पदार्थ खाने से दो की हालत गंभीर

अम्बेडकरनगर। जहरीला पदार्थ खाने से दो महिलाओं की हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अकबरपुर थानान्तर्गत राजेपुर धावा निवासी दीपू सिंह (40) पत्नी धमेन्द्र गुरूवार की षाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण हालत गंभीर हो गयी। वहीं जलालपुर थानान्तर्गत सोनगांव निवासी सीमा (35) पत्नी रामाषीश गुरूवार की षाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

विकास सामुदायिक जनसंगठन के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। विकास सामुदायिक जनसंगठन के लोगों ने कलेक्टेªट के निकट अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्षन कर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन के लोगों ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार इस पर कोई अहम कदम नहीं उठा रही है। जो गरीब परिवार उनके साथ भावनात्मक हिंसा, षारीरिक हिंसा एवं आर्थिक हिंसा बरती जा रही है।
सरकार की इस असंवेदनषीलता को ध्यान में रखते हुए हम गरीब परिवार विकास सामुदायिक जनसंगठन के बैनर तले एक जुट होकर महिलाओं के न्याय के लिए विभिन्न मांग करते है। अपनी मांगो में उन्होने बताया कि मनरेगा में महिला एवं पुरूश को बराबर काम दिलाया जाये और समाज मंे महिलाओं को पुरूश की तरह सम्मान मिले। महिलाओं के नाम जमीन हो और उन पर उनका मालिकाना हक मिले। इसके अलावां ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महिला डाक्टर की उपस्थिति करायी जाये। ग्राम पंचायत में बीएचएनडी का नियमतीकरण कराया जाये। प्रसव के उपरांत महिलाओं को मिलने वाला अनुदान सीधे उनके खाते में ट्रांसफर कराया जाये। उन्होने कहा कि महिलाओं से संबंधित बने कानूनो के बारे में सात ग्राम पंचायतो के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जानकारी दिलायी जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रो से महिलाओं को मिलने वाली सुविधा नियमित करायी जाये। ग्रामसभा की बैठक मंे 75 प्रतिषत महिलाओं की भागीदारी सुनिष्चित करायी जाये। पंचायत में षिक्षा से जुडे़ अधिकारो की जानकारी के लिए स्कूल में अभिभावक एवं स्कूल के अध्यापक के साथ बैठक कराया जाये। इस दौरान मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष दिलीप कुमार, रामसुभग, श्रवण कुमार, षिवकुमार, सीमा, विद्या देवी, तारा आदि लोग मौजूद रही।

शिविर का आयोजन आठ को

अम्बेडकरनगर। जनपद के विकलांगजनों को सूचित किया जाता है कि आठ नवम्बर को टीवी क्लीनिक स्थिति संयुक्त जिला चिकित्सालय मंे चिन्हांकन षिविर का आयोजन भारत सरकार की एडिप योजना के तहत एलिम्को कानपुर एवं जिला प्रषासन के सौजन्य से किया जा रहा है। ऐसे विकलांग जन जिनको ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मषीन एवं बैषाखी आदि की आवष्यकता है। वे विकलांग जन उक्त तिथि को सुबह 10 बजे फोटो, निवास प्रमाण पत्र जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, राषन कार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते है।

असुविधाओं का दंश झेल रहे मरीज और उनके तीमारदार

अम्बेडकरनगर। जिला चिकित्सालय में असुविधाओं के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों को परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के लिए आये मरीजों और उनके तीमारदारों को बैठने के लिए बेंच भी ठीक प्रकार से नहीं है। जिला चिकित्सालय में लेबर रूम के ठीक सामने टूटी बेंच से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों और उनके तीमारदारों को बैठने की भी व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं है। जिला चिकित्सालय के आपातकालीन इकाई के नर्सेस कक्ष वार्ड में बेसिक फोन की सेवा ठीक न होने से भी असुविधा हो रही है। नर्सेस कक्ष में तैनात नर्स ने बताया कि बेसिक फोन तो चालू है लेकिन बेसिक फोन में खराबी होने के कारण आवाज स्पश्ट नहीं हो पाती जिससे यह पता नहीं चल पाता कि फोन किसने किया और क्यो? इन्ही असुविधाओं का दंष मरीज और उनके तीमारदार झेल रहे है। काफी दिनों से टूटी बंेच को न तो ठीक करवाया गया और न ही बंेच को बदलवा कर दूसरी बेंच की व्यवस्था की गयी। नजरो के सामने हो रही असुविधा को चिकित्सालय प्रषासन इस कदर अनदेखा कर रहा है कि जैसे मरीजों और उनके तीमारदारों की असुविधा से उनका कोई मतलब न हो।

रजत जयंती समारोह के लिए सपाईयों ने झोंकी ताकत

बड़ी संख्या में सपाई पहुंचे लखनऊ

आलापुर, अम्बेडकरनगर। षनिवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में होने वाले समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए सपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को सपाइयों ने गांव-गांव घर-घर जनसंपर्क कर लोगों से रजत जयंती समारोह को सफल बनाए जाने की अपील किया।
वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम एससी एसटी आयोग की सदस्य विद्या सिंह भारती जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट प्रद्युमन यादव उर्फ बबलू अब्दुल समद उर्फ पप्पू पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव वरिष्ठ सपा नेता योगेंद्रनाथ त्रिपाठी रामसेवक यादव वरिष्ठ सपा नेता रियाज अहमद सिद्दीकी बाल गोविंद त्रिपाठी सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी यादव इंतखाब आलम सविंदर यादव हरेंद्र गौतम सयुस अध्यक्ष रमेश यादव पुजारी बजरंगी यादव संजीव लोहिया वाहिनी के जिला सचिव विश्वनाथ जयपाल यादव मुकुल गिरी आशीष समेत कई अन्य सपा नेताओं ने शुक्रवार को आलापुर विधानसभा क्षेत्र के गोविंद साहब इमादपुर ढोलबजवां सतरही रामकोला कौड़ाही लाडिलापुर मानापुर मनवरपुर सिपाह अशरफाबाद नरियांव माडरमऊ मकरही समेत कई अन्य गांवो में सघन जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं से रजत जयंती समारोह को कामयाब बनाए जाने की अपील किया। वरिष्ठ सपा नेता बलिराम एवं जिला पंचायत सदस्य प्रद्युमन यादव उर्फ बबलू ने कहा कि रजत जयंती समारोह में आलापुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों सपाई शिरकत करेंगे जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

निगम की बसो का नहीं हो रहा संचालन, परेशान हो रहे यात्री

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र में परिवहन निगम की बसों का संचालन बहुत कम होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परेशानी का आलम यह है कि लखनऊ, इलाहाबाद, बनारस, आजमगढ़ जैसे शहरों में जाने के लिए लोगों को प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। प्राइवेट वाहन की जहां क्षेत्र में भरमार है वहीं परिवहन निगम की बसें बहुत सीमित मात्रा में ही आलापुर तहसील क्षेत्र में दिखाई पड़ती हैं ।परिवहन निगम की बसें अकबरपुर और फैजाबाद तथा दिल्ली के अलावा कहीं जाने के लिए उपलब्ध नहीं होती है जिससे अपने गंतव्य पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राम नगर बाजार निवासी अनुज शैलेंद्र राकेश मनोज विवेक अनूप सोनू समेत कई अन्य लोगों का कहना है कि शाम को पांच बजे के बाद रामनगर से अकबरपुर तक के लिए साधन मिलना दुर्लभ हो जाता है और यही हाल बसखारी से राजेसुल्तानपुर जहांगीरगंज गंतव्य जाने वाले यात्रियों का भी होता है। क्षेत्रवासियों ने आलापुर तहसील क्षेत्र में परिवहन निगम की बसों का संचालन बढ़ाए जाने की मांग किया है।

कई बीएलओ पर गिरी डीएम की गाज,एक कर्मी बर्खास्त

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी ने बीएलओ ड्यूटी मे तैनात के स्थान पर दूसरे को भेजे जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए एनपीआरसी को निलम्बित कर दिया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पाये जाने पर बीएलओ नियुक्त एक लेखपाल व षिक्षा अनुदेषक का 15 दिनो को वेतन काटने के निर्देष जिलाधिकारी ने दिये है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव बूथो पर मतदाताओ के पंजीकरण एवं अन्य सुविधाओ हेतु लगााये गये कैम्प का निरीक्षण करते हुए नगर के मोहल्ला सकरावल स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुँचे और वहाँ पर तैनात बीएलओ षिव षंकर के स्थान पर देवी प्रसाद को कार्य करते देख भड़क गये। विद्यालय मे बनाये गये अन्य बूथो पर कार्य में षिथिलता देख डीएम का पारा चढ़ गया और नाराज जिलाधिकारी ने सभी को धूप में खड़ा करा दिया। देवीप्रसाद के बताने पर कि उसे षिक्षा विभाग के एनपीआरसी श्रीमती शबाना खातून द्वारा भेजा गया है जिलाधिकारी ने एनपीआर सी को तत्काल प्रभाव से निलम्बिित कर दिया और अन्य बूथ के बीएलओ लेखपाल हरीलाल व षिक्षा अनुदेषक देवेन्द्र कुमार के 15 दिनो के वेतन कटौती के निर्देष दिये। जिलाधिकारी के कड़े तेवर देख हड़कम्प मचा नजर आ रहा है।  

भाकपा ने मांगी जनविरोधी कार्याें की सूची

अम्बेडकरनगर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने जिला मीडिया प्रभारी राजेष कुमार यादव की अध्यक्षता में बीते गुरूवार को पुलिस के जनविरोधी कार्यों की सूची की मांग की गयी। उन्होने अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर, षहजादपुर, पंडाटोला, अब्दुल्लापुर समेत अन्य स्थानों पर पुलिस जनविरोधी सभा कर लोगों से बात चीत करके विभिन्न समस्याओं पर पुलिस के जनविरोधी कार्यों की सूची की मांग की है। उन्होने रतनपुर ग्राम में साम्प्रदायिक तत्वो के पक्ष में सबूत गढ़ा तथा षहजादपुर निवासी नूरूद्दीन की दुकान में हुई चोरी की घटना, पंडाटोला षहजादपुर में हुए तिहरे हत्याकांड, षहजादपुर निवासी  षीतला प्रसाद सोनी की हत्या टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में हुई। जिसका दर्द आज भी नगरवासी सह रहे है लेकिन पुलिस के जनविरोधी कार्य की सूची की मांग की गयी है। उन्होने कहा कि पंडाटोला षहजादपुर में बीते 24 फरवरी की रात सोते समय राजेष त्रिपाठी उनकी पत्नी मन्जू त्रिपाठी तथा बेटे षुभम् की मृत्यु का कारण पुलिस द्वारा षार्ट सर्किट बतायी गयी थी। मृतक के परिवार की भावना व तर्क के अनुरूप जेवरात की चोरी व सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल नम्बरो के डिटेल व लोकेषन का खुलासा नहीं किया गया। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सभा के दौरान पुलिस की जनविरोधी कार्य दर्द इसमें भी जनता सह रही है।

तो क्या शताब्दी  समारोह का हो रहा विरोध

काला कपड़ा पहन चेयर मैन के साथ चला सभासद

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। नगर पालिका प्रषासन द्वारा जहाँ तीन दिवसीय षताब्दी समारोह का षुभारम्भ हो गया है वही नगर में इसका प्रबल विरोध भी षुरु हो गया है। एक सभासद तो काला कपड़ा पहन कर चेयर मैन के साथ निकाली गयी रैली के साथ-साथ चलने लगा। सभासद ने डेंगू से मृत लोगो के परिजना को मुआवजा तक देने की मांग का पोस्टर अपने दोनों तरफ लगाए रखा।
नगर पालिका परिशद के चेयर मैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी इन्दु भूशण वर्मा व ईओ आरडी वाजपेयी ने पूरे नगर मंे स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गयी। नगर पालिका परिशद द्वारा 100 वर्श पूर्ण होने पर तीन दिवसीय षताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के अन्तर्गत रंगारग कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। एक ओर नगर पालिका द्वारा समारोह का आयोजन षुरु कर दिया गया है वही नगर मे फैली महामारी डेंगू के प्रति नगर पालिका प्रबंधन द्वारा गंभीरता से न लिए जाने का आरोप लगा इसका विरोध भी षुरु कर दिया गया है। नगर के मोहल्ला मुँसहां मैदान मंे नागरिको द्वारा हाजी इष्तियाक अंसारी के नेतृत्व में एक दिवसीय विषाल धरना प्रदर्षन आयोजित किया गया और नगर पालिका प्रषासन को जमकर कोसा गया। दूसरी तरफ ताज टाकीज तिराहे पर सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइन्ट द्वारा इसे काला समारोह बताकर लगातार धरना प्रदर्षन किया जा रहा है। हेल्प प्वाइन्ट के आलम खान ने बताया कि नगर पालिका प्रषासन नगर मे लगातार हो रही डेंगू से मौतो के प्रति कतई गंभीर नही है। एक ओर नगर लोगो से पट रहा है वही मातम की जगह षहनाई बजाई जा रही है।

डेंगू से मौत पर ईओ होंगे जिम्मेदार,दर्ज होगी एफआईआर

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। अगर अब डेंगू से एक भी और मौत हुयी तो अधिषाशी अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगे और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बुनकर नगरी में डेंगू से प्रभावित नगर के मोहल्ले मुसंहा में निरीक्षण करने के दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई एवं फागिंग न कराये जाने की षिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा। डीएम ने कहा कि ईओ सुधरो नही तो तुम्हे जेल भेज दिया जाएगा। ईओ ने मौके पर सफाई एवं फागिंग का भरोसा दिलाया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य के साथ जाकर डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया और आवष्यक दिषा निर्देष दिया।

राहुल संदेश यात्रा के माध्यम से बतायी नीतियां,हजपुरा बाजार में हुई सभा

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। राहुल संदेष यात्रा के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने हजपुरा बाजार में सुनील मिश्र के नेतृत्व में सभा कर पार्टी नीतियों रीतियों को जन-जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर पार्टी को राश्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिजनों से न मिलने देने के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
सभा को संबोधित करते हुए सुनील मिश्र ने कहा कि आज जो भी विकास कार्य जनता के समक्ष है वह सभी कांग्रेस की देन है। वर्तमान भाजपा सरकार सम्प्रदायिकता को बढावा दे रही है। इस सरकार के सभी कार्य मात्र धोखा है। कांग्रेस पार्टी किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ समर्थन मूल्य का हिसाब को लेकर जनता के बीच में है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ही जनता को हक दिला सकती है। आलोक पाठक ने कहा कि अन्य पार्टियों की सरकारो ने जातिवाद, भाई भतीजा वाद तथा सम्प्रदायवाद को बढ़ावा देकर जनता का वोट प्राप्त करना चाहती है जो देष, प्रदेष व समाज के लिए घातक है। मारकंडेय वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देष व प्रदेष को विकास के मार्ग पर ले जाने तथा भेदभाव को समाप्त करने में सक्षम है। सभा को सुनील सिंह, अनिल कुमार चैहान, सुषील गौतम, उमापति वर्मा, राजमणि निशाद, विवेक तिवारी, रामधारी निशाद, प्रवीण यादव आदि ने भी संबोधित किया।

एसडीएम के अगुवाई में निकली जागरूकता रैली

अम्बेडकरनगर। जनवरी 2017 को 18 वर्श पूरा करने वालों को मतदाता बनने एवं निर्भीक और निश्पक्ष ढंग से मतदान करने हेतु उपजिलाधिकारी जलालपुर के संयोजन में मतदाता जागरूकता रैली मुलायम सिंह महिला महाविद्यालय जलालपुर से निकाली गयी।
मतदाता जागरूकता रैली का षुभारम्भ करते हुए उपजिलाधिकारी विवेक मिश्र ने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का महत्वपूर्ण त्यौहार है मतदाता उसके पुजारी है। इस महापव मेंषामिल होने के लिए मतदाता बनना जरूरी है। उन्होने कहा कि पांच व छः नवम्बर को वीएलओ बूथ पर मौजूद रहेंगे। 18 वर्श जवरी 2017 को पूरा करने वाले लोग या 18 वर्श पूरा कर चुके ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। विधानसभा जलालपुर की मतदाता सूची में दर्ज करा लें। तहसीलदार महेन्द्र कमार श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव सन्निकट है मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर कर्मठ ईमानदार प्रत्याषी के पक्ष में ही मतदान करें। सीडीपीओ बलराम सिंह ने कहा कि मतदान जैसे महापर्व में षामिल होने के लिए मतदाता बनना आवष्यक है। रैली मुलायम सिंह महिला महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर तहसील, जलालपुर देहात, घसियारी टोला, जाफराबाद, वाजिदपुर, जमालपुर चैराहा, उर्दू बाजार होती हुई महाविद्यालय  में जागरूकता गोश्ठी में बदल गयी। रैली में महाविद्यालय की छात्राएं मतदाता जागो मतदाता बन मतदान करो, मतदान हमारा अधिकार है आदि गगनभेदी नारा लगा रहे थे। रैली में नायब तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष संतप्रसाद पांडेय, प्राचार्य डा0 कपूर कुमार पांडेय, अंकिता सिंह, सानंद उर्फ पप्पू मिश्र आदि मौजूद रहे।

दुकान में चोरी

जलालपुर। थाना सम्मनपुर के हजपुरा बाजार में जलालपुर-अकबरपुर मार्ग पर चोरो ने अजय कुमार पुत्र मिट्ठू लाल निवासी कजपुरा की मोबाइल षाप की दुकान का गुरूवार की रात्रि में ताला तोड़कर पांच हजार नगदी, दो लैपटाप, हार्डडिक्स कम्प्यटर, लगभग 25 हजार रूपये की मोबाइल एवं स्पेयर पार्ट चुरा ले गये। जिसकी तहरीर अजय कुमार ने सम्मनपुर पुलिस को दी परंतु पुलिस अभी तक पता लगाने में नाकाम है।

बसपा की देन है जिला, सपा ने तो समाप्त कर दिया था: रामअचल राजभर

अम्बेडकरनगर। बसपा की देन है जिला। सपा ने तो समाप्त कर दिया था। यह बाते बसपा प्रदेष अध्यक्ष रामअचल राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि बसपा ने जिला बनाया और जिले का विकास किया। फिर बसपा की सरकार बनी तो फिर से जिले का विकास होगा, जिले को सजाया, सवारा जायेगा, सबका विकाश, सबको रोजगार, सबको सम्मान दिया जायेगा। पिछले पाँच वर्षो मे प्रदेश के साथ साथ जिले का भी विकाश रुकगया है जिला कई वर्षो पीछे चला गया, हमने, हमारे मंत्रियो ने तमाम मदो से पैसा लाकर जिले को बनाया।
इसलिए एक बार फिर से आप का आशीर्वाद लेने आया हूँ बसपा की बढती ताकत देखकर भाजपा घबडा गयी है इस लिए अमितशाह एंन्ड कंम्पनी देश मे धार्मिक आधार पर विभेद पैदा कर हिन्दु बनाम मुस्लिम धुर्वीकरण कराना चाहती है भोपाल की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि सपा के आपसी कलह के कारण के मुस्लिम समाज बसपा के साथ मजबूती से खडा हो रहा है इसके खिलाफ घबरा कर सपा और भाजपा मिलकर प्रदेश मे दंगा करा सकते है इस लिए समाज मे दंगा रोकने एवं भाईचारा बनाने के लिए बसपा मैदान मे उतर चुकी है आईये बहन जी को पाँचवी बार मुख्यमंत्री बानाने के लिए बसपा को भारी मतो से जिताया जाय। सभा को टांडा बसपा प्रत्याशी मनोज वर्मा, बसपा नेता बालमुकुन्द धुरिया, पूर्व प्रमुख शारदा राजभर ने भी संम्बोधित किया ,सभा का संचालन विधानसभा अध्यछ देवेन्द्र भाष्कर ने किया। सभा मे मुख्य रूप से जिला प्रभारी राजेन्द्र भारती, पूर्व प्रत्याशी अकबरपुर संजय राजभर, एडवोकेट मंशाराम, जिपंस गण अजय गौतम, सपना गौतम, रामआज्ञा राजभर, बादशाह खान, श्यामलाल राना, रामकेवल राजभर, सोभई राजभर, रामसूरत राजभर, सेक्टर अध्यक्षगण पतिराम गौतम, जिलाजीत, रामसूरत गौतम, सत्येन्द्र कुमार एंव राकेश तथा मनोज सिंह, अस्लम, राजदेव, रामअजोर रंजन, दिलीप वर्मा, रमेश वर्मा,बम्मा देवी, रामउजागिर राजभर, शिवकुमार वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे। कटिया के मौसम मे जुटी भारी भीड देख नेताओ ने जनता का मनोबल उचा किया एंव सरकार बनाने का वादा किया,संस्कृत कार्यक्रम के माध्यम से सुरजीत गौतम ने समा बाधा। सभा मे मंत्री के सामने सपा, भाजपा छोड गंगाराम यादव, पप्पू यादव, जयसिगांर यादव, गया प्रसाद यादव,अजीत यादव, राजितराम यादव, राजमणी यादव, दिलीप यादव, दिनेश प्रजापति, लालता प्रसाद मिश्रा, राकेश मिश्रा, भाष्कर तिवारी, आलोक तिवारी, मनोज दूबे आदि लोगो ने बसपा मे शामिल होकर बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने का शपथ लिया।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago