रविशंकर /रामपुर
रामपुर के भोट क्षेत्र में एक लकड़ी कारोबारी को 2 अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपनी गोली का निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार डाला। लेकिन पुलिस ने इस हत्या का खुलासा महज़ 24 घंटे में कर ज़रूर राहत की सांस ली है। हालांकि ये बात अलग है कि पुलिस को अन्य 2 हत्याओं के खुलासे के मामले में अभी कामयाबी नही मिल सकी है ।
रामपुर के लकड़ी कारोबारी फैसल खान की शहर से महज़ 5 किलोमीटर की दूरी पर भोट थाना क्षेत्र मे लकड़ी की चीपर फैक्ट्री है। बीते दिन फैसल खान सौरभ नाम के एक मज़दूर के साथ बाईक पर सवार होकर शहर से अपनी फैक्ट्री जा रहा था।तभी फैक्टरी से कुछ ही दूरी पर पीछे से एक अन्य बाइक पर सवार 2 लोगों ने फैसल की गोली मारकर हत्या कर दी थीं। हत्या के बाद जहाँ घर वाले सदमे में आ गए थे वही पुलिस के लिए भी ये हत्या एक अनसुलझी पहेली की तरह थी ।लेकिन पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने घटना की कमान सीधे तौर पर सँभालते हुए ।फैसल के साथ बाइक पर सवार सौरभ को निशाने पर लिया और पूंछतांछ शुरू की।पूंछतांछ के दौरान सौरभ ने वो राज़ उगला जिसकी पुलिस को तलाश थी ।
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के मुताबिक लकड़ी कारोबारी फैसल की चीपर फैक्टरी है।जिस पर थाना भोट क्षेत्र के सौरभ का भाई गौरव ठेकेदारी करता था कुछ दिन पहले फैसल और गौरव में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिसके बाद फैसल ने उसे फैक्टरी से बहार का रास्ता दिखा दिया । गौरव ने इसे अपना अपमान समझा और अपने भाई सौरभ और दोस्त सतेन्द्र के साथ मिलकर उसकी हत्या का ताना बाना बुना और मौका पाकर कल उसकी गोली मारकर हत्या कर डाली।पुलिस अधीक्षक के मुताबिक फैसल की हत्या को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।