Categories: Crime

मोदी बोले- खुद का घर बनाएंगे, पैसे कमाएंगे, ऐसी होगी आवास योजना

आगरा,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परिवर्तन महारैली की शुरुआत करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक आजादी के जब 75 साल पूरे होंगे, तब तक हिन्दुस्तान के हर गरीब का खुद का आवास होगा। इस उद्देश्य के साथ ही आगरा से देश भर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की है।
मोदी बोले कि खास बात यह है कि राजमिस्त्रियों की कमी के कारण देश भर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लोगों को प्रशिक्षण दिया है। यानि अब खुद के मकान भी बना सकेंगे और बनाने पर पैसा भी उन्हें मिलेगा।
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के तहत 267 वर्ग फीट का घर हर गरीब को दिया जाएगा। कोशिश की गई है कि अलग-अलग राज्यों के लोग अपने अनुसार ही घर पा सकें, इसके लिए 100 से अधिक अलग-अलग राज्यों के लोगों की आदतों के अनुसार इन आवासों के मॉडल तैयार किए गए हैं।
उन्होंने यह कहा कि इस योजना से घर तो मिलेंगे ही, साथ ही बेरोजगारों को भी लाभ मिलेगा। राजमिस्त्रियों की जरूरत होगी, ऐसे में घर बनाने को लोगों को रोजगार मिलेगा। मनरेगा के तहत अब तक लोगों का पैसा किस काम आता है, पता नहीं चलता था। मगर इस योजना से लोगों का पैसा उन्हीं के काम आएगा।

बिजली, गैस की भी होगी सुविधा

मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार ने तय कियास है कि घरों में बिजली भी हो और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उन्हें गेस कनेक्शन भी मिल सके।

चौथी लाइन से लोगों को मिलेगा फायदा

मोदी ने मथुरा-पलवल चौथी लाइन का शुभारंभ करते हुए कहा कि दिल्ली से आगरा आने में अभी तक जो ट्रैफिक होता था, उसमें राहत मिलेगी। चौथी लाइन से लोगों को गंतव्य तक आने में गति मिलेगी। रेल अधिकारी दुर्घटना स्थल पर गए हैं, इसलिए मुझे ही इस योजना के शुरुआत करनी पड़ी है।

घंटों इंतजार करने पर लोगों को किया शुक्रिया

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि उन्हें बताया गया है कि सुबह 10 बजे से ही लोगों ने रैली स्थल पर आना शुरू कर दिया था। घंटों से वे उनका इंतजार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आप इतना कष्ट उठाकर मुझे आर्शीवाद देने आए हैं। मैं आप सभी को प्रणाम करता हूं।
रेल दुर्घटना में मरने वालों को दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कानपुर के पास रेल दुर्घटना में मरने वालों को वे श्रद्धांजलि देते हैं। उनकी तरफ से इस दुर्घटना की पूरी जांच तो होगी ही, साथ ही मृतक व घायल के परिजनों को हर संभव आर्थिक मदद देंगे।

रैली आयोजकों का किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने भाषण शुरु करने से पहले मंच पर मौजूद भाजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, केंद्र मे मंत्री परिषद सदस्य नरेन्द्र सिंह तोमर, डॉ. महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, रामप्रपाल यादव, रामवर्धन राठौर, डॉ. अनिल जैन, स्वतंत्र देव सिंह, रमेश विधुरी, बीएल वर्मा, सांसद रामशंकर कठेरिया, प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद चौ. बाबूलाल, राजेश दिवाकर, हरिद्वार दुबे का धन्यवाद दिया।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago