पटना. भाजपा नेता सुशील मोदी के एक बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि नितीश कुमार को भाजपा ज्वाइन कर लेना चाहिए पर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने धमाकेदार वार करते हुए एक बयान में कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी नीतीश कुमार को अपने साथ अपने घर ले जाएं और बहन से उनकी शादी करा दें, राबड़ी ने जिस लहजे में ये कहा, उससे उनकी खीझ साफ दिख रही थी, बाद में राबड़ी ने बात को बराबर करते हुवे कहा कि थोड़ा हंसी – मजाक कर लिया, गलत क्या है, राबड़ी देवी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुझसे मीडिया वालों ने कहा कि सुशील मोदी कहे हैं कि नीतीश कुमार आरजेडी को छोड़कर बीजेपी में आ जाएं, तो हम बोले कि मोदी जी नीतीश को गोदी में उठा लीजिए, इसमें कौन सी आपत्ति है, थोड़ा हंसी – मजाक कर लिय बस. सभी करते हैं ना.
उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हम काला धन नहीं नोटबंदी के खिलाफ हैं और जब तक भाजपा माफी नहीं मांगती तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे, पूर्व सीएम ने कहा कि नोटबंदी की आड़ में भाजपा ने अपना कालाधन सफेद कर लिया, बिहार सहित पूरे देश में कार्यालय बनाने के लिए जमीन खरीदी, भवन बनाने का ठेका जारी कर दिया। बिहार में हुई रजिस्ट्री से संबंधित कागजात बिहार सरकार के पास है, राजद इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करता है, उन्होंने कहाकि आज तक नरेन्द्र मोदी के बराबर देश के कोई भी प्रधानमंत्री विदेश नहीं गया, विदेश यात्रा के दौरान पीएम ने अपनी पार्टी का कालाधन छिपाया, हर गरीब के खाते में 15-15 लाख देने का वादा भाजपा भूल गई। अंबानी, अडाणी के कर्ज माफ किए जा रहे हैं, आज तक तो राबड़ी पीएम पर ही बरसती रही थीं लेकिन आज उन्होंने ऐसा तेवर दिखा कर बिहार के महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। राबड़ी देवी पहले भी ऐसे बयान देती रही हैं, लेकिन आज उन्होंने नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा और उन पर भी छींटाकशी की। अंत में उन्होंने कहा कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले महागठबंधन टूटेगा नहीं, पांच साल तक चलेगा।
वही राबड़ी देवी के इस बयान पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहाकि मैंने राबड़ी देवी का बयान नहीं सुना है, लेकिन मानव सभ्यता में अपशब्द, ईष्या, द्वेष का कोई स्थान नहीं है, लोकतंत्र में संयम, धैर्य व प्रेम-सद्भाव के साथ बात करनी चाहिए।