Categories: Crime

दो हज़ार की नोट काले धन को सफ़ेद करने हेतु चलाई है : हरीश रावत

नजीर दूला खां/बिलासपुर।रामपुर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र की मोदी सरकार की नोट बंदी की घोषणा पर निशाना साधते हुए कहा कि दो हजार का नोट कालाधन सफेद करेगा। सीएम  रविवार की शाम क्षेत्र के नवाबगंज स्थित मीरी-पीरी खालसा एकेडमी में द्वारा अयोजित अॉल इण्डिया कबड्डी कप के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए थे।

पत्रकार वार्ता में उन्होने अपनी पार्टी का स्टैण्ड कायम रखते हुए नोट बंदी को जल्दीबाजी में लिया फैसला बताया और आम जनता को हो रही परेशानियों का जिक्र किया। कहा कांग्रेस कालाधन, जारी नोट और आतंकवाद के खिलाफ है और इस पर आवाज उठाने वाले हर व्यक्ति का समर्थन करती है,मगर नोटबंदी का फैसला इतनी जल्दीबाजी में नही लिया जाना चाहिए था जनता त्राहि-त्राहि करने लगे।नई मुद्र के रूप मे जारी किए गए दो हजार के नोट पर उन्होने सरकार की कालाधन रोकने की मंशा पर परोक्ष रूप से संदेह जताया। कहा कि यह कालाधन सफेद करने का काम करेगा।गैरसैण को उत्तराखंड की राजधानी बनाए जाने के एक सवाल पर उन्होने कहा  कि हरियाणा और पंजाब ने भी बिना राजधानी के काफी समय तक काम चलाया है।अभी देहरादून से काम चल रहा है। कबड्डी को राष्ट्रीय खेल बताते हुए उन्होने इसके भरपूर विकास आवश्यकता बताई।घोषणा की उत्तराखंड में होने वाले खेलों में कबड्डी को शामिल किया जाएगा।इस मौके पर विधायक संजय कपूर, काग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बिट्टू, ऊधमसिंहनगर जिलाध्यक्ष रीना कपूर, एकेडमी के संस्थापक कारसेवा वाले संत बाबा अनूप सिंह, एकेडमी के चेयरमैन जगतार सिंह, बापू हरबंश सिह, दिलबाग सिंह,डॉ देवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

9 hours ago