माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन 29 को
अम्बेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट इकाई की आकस्मिक बैठक मंे लिए गये निर्णयानुसार 29 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय समक्ष अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक को और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा। जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को व महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जायेगा। यह जानकारी एक विज्ञप्ति मंे देते हुए शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आनंद हीराराम पटेल ने बताया कि विगत कई वर्षों से सुव्यवस्थित, अनुशासित व सुसंचालित विद्यालयों को संेटर देने से, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से, मानदेय देने की शासनादेश के गलत व्याख्या करने से एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के तुगलकी फरमान से शिक्षको में गुस्सा व निराशा व्याप्त है। उन्होने 29 नवम्बर को जिला के सभी शिक्षको प्रधानाचार्य, प्रबंधको व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से धरना में पहुंचने की अपील की है।
बूथ सम्मेलन तैयारी की बैठक सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को कटेहरी विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन की तैयारी बैठक विधानसभा प्रभारी जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता एवं बाबूलाल वर्मा के संचालन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सचिव मोहम्मद अनीस खां ने कहा कि राजनीति समाज सेवा एवं सम्मान का दूसरा नाम है। कांग्रेस समस्त बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह कर उन्हे सम्मानित कर हर बूथ जीतने की मजबूत आधारशिला रखेगी। जिला उपाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी जय प्रकाश तिवारी ने कहा कि 30 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे कटेहरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं का महासंगम होगा। जिला महासचिव दुर्गा प्रसाद पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने मनरेगा सहित सैकड़ो हितकारी योजनाएं चलायी। जिला महासचिव बद्रीनारायण शुक्ला ने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आयी रोज एजंडे बदलकर विकास के मुददे पर जनता को भटका रही है। तैयारी बैठक को डा0 विजय शंकर तिवारी, राम जनम दूवे, विद्याधर शुक्ला, गुलाम रसूल छोटू, नंद कुमार गुप्ता ने संबोधित किया। प्रमुख रूप से रितेश त्रिपाठी, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, नरेन्द्र प्रजापति, प्रतिमा वर्मा, अफरोज, आलम बेग मौजूद रहे।
सड़क दुर्घटना में दो युवको की मौत, टाण्डा-एनटीपीसी मार्ग पर हुआ हादसा
अम्बेडकरनगर। अलीगंज थाना क्षेत्र के सम्हारिया गाँव के पास सड़क दुर्घटना में दो युवको की मौत हो गई है। टाण्डा-एनटीपीसी मार्ग पर स्थित सम्हारिया पेट्रोल पम्प के निकट पहले से खड़ी एक ट्रक में तेज रक्फ्तार बाइक जा टकराई जिसमें बाइक चालक व बाइक सवार दोनों की मौत हो गई है। मृतक हरिश्चंद्र पुत्र रामफेर व लाल चन्द्र पुत्र हरि राम दोनों सम्हारिया गाँव के ही निवासी है तथा दोनों की आयु लगभग 28 वर्ष थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को टाण्डा सीएचसी पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना देर रात लगभग 10 बजे की है। मौके पर पहुँची अलीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
हर्ष फायरिंग में दो महिलाएं घायल
अम्बेडकरनगर। अलीगंज थाना क्षेत्र के अजमेरी बादशाहपुर गांव के मजरे सदही का पुरवा में मंशाराम वर्मा के यहां आयी बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग मंे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। दोनो को इलाज के लिए सीएचसी टाण्डा ले जाया गया जहां से उन्हे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जिला चिकित्सालय से दोनों महिलाएं बिना बताये गायब हो गयी। इस घटना की स्थानीय थाने की पुलिस को कोई जानकारी नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार द्वार पूजा पर कुछ युवको द्वारा अवैध असलहो से फायरिंग की जा रही थी। फायरिंग के दौरान ही गोली गायत्री (35) पत्नी छैलबिहारी तथा निन्ही (36) पत्नी त्रिभुवन को लगी। गोली लगने से दोनों घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी टाण्डा ले जाया गया जहां से उन्हे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। मजे की बात रही कि हर्ष फायरिंग की इस घटना की जानकारी अलीगंज पुलिस को नहीं हो सकी।
सड़क दुर्घटनाओं में छः घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत कुर्की बाजार निवासी दीपांजली (18) पुत्री राहुल कुमार शुक्रवार की सुबह अपने घर से पैदल अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर स्थित रमाबाई पीजी कालेज में जाते समय अचानक पीछे से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थानान्तर्गत रामनाथपुर निवासी रामतीरथ (22) पुत्र बाबूराम गुरूवार की शाम मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय पर अपने किसी रिश्तेदार के यहां बारात में आ रहे थे। अकबरपुर-मालीपुर मार्ग स्थित जाफरगंज के निकट अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में जलालपुर थानान्तर्गत कांदीपुर निवासी नीरज (35) पुत्र घनश्याम, मालीपुर थानान्तर्गत सुरहुरपुर निवासी अतुल पांडेय (30) पुत्र सुखराम, अकबरपुर थानान्तर्गत पलिया फरीदपुर निवासी पंकज वर्मा (28) पुत्र रामकरन, उक्त थानान्तर्गत दांदूपुर निवासी छोटू (22) पुत्र रामबरन गुरूवार की शाम मोटर साइकिल से कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
संदिग्ध बुखार का सिलसिला लगातार जारी, एक की मौत, चार की हालत गंभीर
अम्बेडकरनगर। संदिग्ध बुखार का सिलसिला लगातार जारी है। जिला चिकित्सालय में बुखार से पीड़ित भर्ती मरीज की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी वहीं चार बुखार से पीड़ित मरीज परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए। जानकारी के अनुसार जलालपुर तहसील क्षेत्र के मालीपुर निवासी रमेश (22) मनीष जायसवाल शुक्रवार की सुबह संदिग्ध बुखार के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी घटना मंे आलापुर तहसील क्षेत्र के गढ़नपुर निवासी शेषमनी (21) पुत्र रमई शुक्रवार की सुबह तेज बुखार के कारण हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। अन्य घटना मंे अकबरपुर तहसील क्षेत्र के शिवबाबा स्थित कांशीराम कालोनी निवासी अभिषेक (25) पुत्र मस्तराम, उक्त तहसील क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी रामदौर (70) पुत्र बुद्धिराम, उक्त तहसील क्षेत्र के नासिरपुर निवासी साधू (18) पुत्र स्व0 रामकोमल गुरूवार की शाम तेज बुखार के कारण गंभीरावस्था मंे परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सायल में भर्ती करवाया गया।
कजपुरा में निकाला गया अमारी का जुलूस
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कजपुरा गाँव में अमारी का जुलूस 24 नवम्बर दिन गुरुवार को सय्यद वाड़े से सुबह 6 बजे निकाला गया। सय्यद वाड़े में होने वाली मजलिस को मौलाना नुरुल हसन साहब ने सम्बोधित किया जुलूस का संचालन फैजान अकबरपुरी ने किया। इस जुलुस में मुल्क की मशहूर अंजुमनों ने नौहाख्वानी की जिसमे अंजुमन यादगारे हुसैनी नौगावां सादात जिसके साहबे बयाज अयाज अब्बास नौगानवी, अंजुमन अकबरी अमरोहा सादात साहबे बयाज हुमायूँ हैदर, अंजुमन असगरिया कदीम अमहट सुल्तानपुर साहबे बयाज अख्तर सुल्तानपुरी, अंजुमन फिरदौसिया गोपालपुर बिहार साहबे बयाज जावेद गोपालपुरी, शबीह गोपालपुरी, अंजुमन हैदरी हल्लौर साहबे बयाज नायाब हल्लौरी,सावन हल्लौरी और नौहख्वान परवेज अकबर इलाहाबादी ने नौहा पढ़ा। दौराने जुलूस उल्माए केराम की तकरीर की जिसमे शिया धर्मगुरु मौलाना आगा रूही साहब लखनऊ, मौलाना मोहम्मद हुसैनी मुजफ्फरनगर, मौलाना इरशाद अब्बास इलाहाबाद, मौलाना अब्बास रजा नय्यर जलालपुरी। नय्यर जलालपुरी ने कहा इस्लाम कभी दहशतगर्दी गवारा नही करता दहशतगर्दी का इस्लाम से कोई ताल्लुक नही कोई भी दहशतगर्द मुसलमान नही हो सकता जो दहशतगर्दी और खुरेजी बरपा करते हैं वो मुसलमान नही बल्कि अमरिका और इजराइल के एजेंट है अपने आखरी बयान में उन्होंने कहा की इस्लाम इंसानियत का पैगाम देता है और जैसे ही मौलाना ने मसायेबे कर्बला पढ़ा सभी की आँखों से आंसू छलक पढ़े। यह प्रोग्राम हुसैनी कमेटी कजपुरा की ओर से किया गया।
वार्षिकोत्सव 26 को
आलापुर, अम्बेडकरनगर। लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल आलापुर का वार्षिकोत्सव आगामी 26 नवंबर को शाम पांच बजे से मनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रबंधक एसपी मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रस्तुतियां की जाएगी तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रत्येक गुरूवार को होगा टीकाकरण
अम्बेडकरनगर। अरुणिमा फाउण्डेशन के माध्यम से हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण सीएचसी नगपुर अधीनस्थ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरबन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कासिमपुर कर्बला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुर) पर लगभग 15000 लोगो का टीकाकरण हुआ। अब यह टीकाकरण प्रत्येक गुरूवार को होना सुनिश्चित हुआ है।