Categories: Crime

खूब हुई आलोचना इस नोट बंदी की सोशल मीडिया पर, जाने क्या कहा किसने इस आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक पर

(जावेद अंसारी)
एक हज़ार और पञ्च सौ के नोटों का चंद घंटो में बंद कर देने के केंद्र सरकार के फैसले की चतुर्दिक निंदा आज भी जारी है. सोशल मीडिया तो इस मुद्दे पर मजाक बनाने में ही तुला था. स्थिति यह हो गई थी कि मोदी समर्थक भी अब इस फैसले की निंदा दबी ज़बान से करने लगे है. वही अर्थशास्त्र के जानकर इसको जहा एक तरफ उचित फैसला बता रहे है वही इसको आर्थिक आर्थिक मंदी की पहल मानने वाले भी कम नहीं है. इस इस प्रकरण में सभी अपनी अपनी ज़ुबानी तीर चला रहे है.

इस प्रकरण पर बोलते हुवे पतंजलि के बाबा रामदेव ने 500 और 1000 रुपये का नोट बंद करने पर मोदी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रथम प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने साहसी कदम उठाया है, उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हम तो बाबा जी है, बैंक में खाता खोला ही नहीं है, हजार और पांच सौ के नोट अपने पास तो थे ही नहीं, इन नोट को बंद करके बहुत अच्छा काम किया है, यहां तो जेब ही नहीं है, जयपुर आए रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे निर्णय लेने के लिए मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत होती है,
सोशल मीडिया पर राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके लिखा है कि आतंकवादियों को ताकत जाली नोटों से मिलती है, हमारे प्रधानमंत्री ने 500-1000 के मौजूदा नोट खत्म करके आंतकियों की ताकत खत्म किया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि सत्ताधारी सपा अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन गठबंधन करने से 300 सीटें हासिल हो सकती हैं, इस दौरान मुलायम के छोटे भाई और अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे,कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) के साथ मुलाकात के बारे में अखिलेश ने कहा कि पीके ने उनसे मिलने का समय मांगा था, उन्हें समय दे दिया ताकि कोई यह ना कहने पाए कि उनसे मिला नहीं। सोशल मीडिया पर उठा पत्नियों का सवाल, 500-1000 के नोट बंद होने के बाद पतियों को पता चल रहा है कि उनकी पत्नियों के पास कितना काला धन है ,तो क्या आपको पता चला, इस पर अखिलेश ने कहा पता तो चला लेकिन अच्छा रहा कुछ निकला नहीं, इसी से जुड़े एक और सवाल पर सीएम ने कहा कि यहां मौजूद सभी लोग अगर बता देंगे तो मैं भी बता दूंगा,
अमेरिका में वोट गीने जा रहे है, भारत में नोट गीने जा रहे है क्रिकेट स्टार वीरेंदर सहवाग ने अपनी ट्विट पर लिखा था कि अमेरिका में वोट और भारत में नोट गिने जा रहे है. इस ट्विट को भी काफी लोगो ने पसंद किया. और सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हुआ.
राहुल गाँधी भी इस ज़ुबानी जंग में पीछे नहीं रहे उन्होंने भी ट्वीट करपूछ हु लिये,, राहुल ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि आखिर 1000 रुपये के नोट को 2000 रुपये के नोट में बदलने से कालेधन की जमाखोरी को बहुत मुश्किल बनाने में किस प्रकार मदद मिलेगी, बहुत बढ़िया श्रीमान मोदी,
इन सबमे सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्विट थी कामेडी किंग कपिल शर्मा की.  कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, ब्लैक मनी की कीमत तुम क्या जानो नरेंद्र बाबू , न बच्चों को ऐडमिशन दिलाना है, न मकान खरीदना है, न बीवी के जेवर खरीदना है,
वही एक समाचार के मुताबिक नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार की देर शाम 1000 और 500 के नोट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की खबर सुनकर बस्ती जिले के हरैया के रहने वाले एक व्यापारी को गहरा सदमा लग गया और उसकी हालत बिगड़ गई, हालत बीगड़ते ही घर वालों ने तुरन्त डॉक्टर के पास ले गए डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, मृतक व्यापारी के परिजन शव लेकर बिना अपना नाम या मृतक का नाम बताये वापस अपने घर चले गए। यह घटना भी पूरे जिले में खूब चर्चा का विषय बनी हुई है.लोग इसको इस नोट प्रकरण से जोड़ कर देख रहे है.
pnn24.in

View Comments

  • दुख हुआ परीवार के साथ संवेदना है आरके ििवकरमा शरमा

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

8 hours ago