इंडो नेपाल वार्डर से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद खीरी मे सरकारी मशीनरी व आढतियो, राइस मिलर्स,धान खरीद केन्द्रों, मंडी समिति व धान खरीद मे लगी राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न सरकारी अर्ध सरकारी एजेन्सियो की फ्रेंचाइजियों के किसान लूटो कार्यक्रम के तहत धान उत्पादक किसानो को जम कर लूटा जा रहा है
इस खेल के चलते सफेद पोश लुटेरो द्वारा जहां राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा धान खरीद हेतु न्यूनतम खरीद मूल्य के द्वारा निर्धारित दरो पर ही खरीद किये जाने के स्पष्ट निर्देश व गाईड लाइन होने के बावजूद सरकारी नीतियों के साथ भृष्ट सरकारी नौकरशाही व विचौलियो के कुत्सित गठजोड के चलते खुलेआम किसानो के धान विक्री के तीस से चालीस परसेन्ट की रकम पर खुले आम दिन दहाडे डाका डाला जा रहा है पर किसान पुत्र की सरकार मे किसान की बदहाली पर नजर डालने के बजाय चाहे नेता हो या अधिकारी आंखों पर हरे लाल नोटो की पट्टी चढा कर धृतराष्ट्र की तरह पूरी तरह मौन रह कर भ्रष्ट सिस्टम की एक कडी वन कर चांदी काटने मे लगे हुये है और किसान इन्ही लुटेरो के झंडे उठाये चुनावी वेला मे विभिन्न राजनैतिक दलो की रैलियो मे जिन्दाबाद करता हुआ शरीक होने को मजबूर है जब कि पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तपादित होने बाला सकल धान उत्पाद का तीस से चालीस प्रतिशत इन भृष्टाचारियो के गठजोड की भेंट चढ रहा है ।