Categories: Crime

उदयवीर सिंह को छोड़कर, सभी बर्खास्त नेताओं की सपा में वापसी

(शेर सिंह “गौरव”)
लखनऊ. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित सभी युवा नेताओं की वापसी के संकेत पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तरफ से मिल गए है। नेताओं ने मुलायम सिंह से बातचीत की और माफीनामा सौंपा है। इस सिलेसिले में सभी बर्खास्त युवा नेताअों अौर एमएलसी शनिवार को मुलायम के आवास पहुंच थे।जिसके तहत सभी सदस्यों ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह को माफीनामा सौंपा। उसके बाद सभी बर्खास्त युवा नेताओं को माफीनामे का सर्टिफिकेट दिया गया।

सपा से जुड़े एक विधान परिषद सदस्य ने बताया कि नेताजी को इस बात का एहसास हो चुका है कि पिछले दिनों सपा के भीतर जो कुछ भी चला उससे पार्टी की काफी फजीहत हुई है और आम लोगों के बीच काफी खराब संदेश गया है। इससे चुनाव की तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं।
इन नेताअों की हुई वापसी
सपा से निकाले गए एमएलसी संजय लाठर, आनंद भदौरिया, सुनील साजन, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मोहम्मद एबाद, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव और गौरव दूबे की वापसी हो सकती है। इसके अलावा रामगोपाल यादव के भांजे और एमएलसी अरविंद यादव की भी वापसी हो सकती है। इन नेताओं पर मुलायम सिंह यादव के घर के बाहर नारेबाजी का आरोप था। एमएलसी उदयवीर सिंह को छोड़कर सभी बर्खास्त नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया गया है।
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, रामगोपाल को पार्टी में वापस लिये जाने के बाद अखिलेश यादव खेमा एक बार फिर मजबूती से उभरकर सामने आया है। शिवपाल पार्टी और सरकार के भीतर कमजोर साबित हुए हैं। उन्होंने रामगोपाल पर गंभीर आरोप लगाकर उन्हें बाहर करवाया था। अब रामगोपाल तो पार्टी के भीतर आ गए, लेकिन शिवपाल अभी भी मंत्रिमंडल से बाहर ही हैं। सूत्रों के मुताबिक रामगोपाल को पार्टी से निकाला जरूर गया था, लेकिन मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को राज्यसभा में पार्टी का नेता बनाए रखा था।
यहां तक कि रामगोपाल यादव के निष्कासन की सूचना भी राज्यसभा के सभापति कार्यालय को नहीं दी गई थी। माना यह भी जा रहा है कि अखिलेश यादव लगातार उनकी पार्टी में वापसी की कोशिश में लगे हुए थे जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

5 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

6 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

6 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

7 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

8 hours ago