Categories: Crime

मऊ के समाचार संजय ठाकुर के संग

टेंपों व् ट्रक में टक्कर, कई लोग घायल

मऊ : कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुंदवा मोड़ पर बुधवार की सुबह सवारी भरी टेंपो कोपागंज की ओर से जा रही थी की ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया।जिससे टेंपो में सवार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। टेंपो में बैठे सभी कोपागंज के भदसापुर के एक ही घर के निवासी थे। वे टेंपो से जिला मुख्यालय जा रहे थे।सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल सभी पांचों को मऊ रेफर कर दिया। जिसमें सुल्तान पुत्र गुलाब 55 वर्ष निवासी बख्तावरघाट मऊ जबकि शाहिनी पुत्री इस्लाम 24 वर्ष निवाशी भदसा मानोपुर की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।वहीं मुहम्मद आरिफ 20 पुत्र इस्लाम, सुमैया पुत्री इस्लाम 22 वर्ष, बेबी पत्नी दिलाशाद को भी काफी चोटे आई है।

बाइक व् कार की भिड़ंत में बाइक सवार वृद्ध की मौत

मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के टिगारी के पास मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। अलाउद्दीनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय इंद्रासन लाल श्रीवास्तव स्थानीय कस्बे में जमीन लेकर मकान बनवाए हैं। मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे वे अपनी बाइक से कस्बे की ओर आ रहे थे। वे जैसे ही टिगारी के पास पहुंचे कि उनकी बाइक में कार ने टक्कर मार दी

रुपया देने के बाद भी दुकानदार नहीं दीये सब्जी

मधुबन -मऊ : एक हजार और पांच सौ के नोट के पर केंद्र सरकार रोक क्या लगा दी कि कई घरों की बत्ती गुल हो गई। पत्नी ने बाजार भेजा सब्जी और जरूरत के सामान लाने के लिए लेकिन जेब में रुपया रहने के बावजूद खाली हाथ घर लौटना पड़ा। यह स्थिति किसी एक घर में नहीं बल्कि अधिकांश घरों में देखने को मिली। स्थानीय बाजार में सुबह होते ही चाय-पान की दुकानों पर नोट बंद होने की चर्चा शुरू हो गई थी। लोग बंद किए गए नोट को खपाने के लिए उपाय ढूंढ़ने में लग गए तो कुछ पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। वहीं कुछ ऐसे लोग थे घर में रखे हुए बड़े नोट को लेकर बाजार में सब्जी और जरूरत की सामान खरीदने पहुंच गए लेकिन दुकानदार भी उन्हीं को सामान दे रहे थे। जो पांच सौ या हजार रुपये का पूरा सामान ले रहे थे। फुटकर की बात होते ही बैरंग वापस कर दे रहे थे।लोग चाय पान या सब्जी खरीदने के लिए पांच सौ के नोट दे रहे थे। ताकि वो फुटकर हो जाय लेकिन दूकानदार मना कर दे रहे थे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली का औचक निरीक्षण

मुहम्मदाबाद गोहना -मऊ : पुलिस अधीक्षक मुनिराज मंगलवार को अचानक मुहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली का औचक निरीक्षण।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले शस्त्रागार, बैरक, आवास समेत सभी उपनिरीक्षकों की क्लास ली। बाद में कोतवाली प्रभारी सुनील चंद तिवारी को निर्देश दिया कि समस्त दरोगा अपने अपने क्षेत्रों में रात्रि में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें। कोई लापरवाही बरते तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी विनय सिंह, माणिकचंद तिवारी, शिवप्रसाद यादव, चंद्रभान सिंह, जितेंद्र वर्मा, जमील अहमद, शिवलाल, गनपत राम आदि पुलिस के जवान उपस्थित थे।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

10 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago