Categories: Crime

सिर्फ झूठ के सपने बेच रही है भाजपा – घुरा राम

संजय ठाकुर
बलिया : नोट बंदी करके भाजपा सरकार केवल झूठ का सपना बेच रही है. ये केवल अमीरों की सरकार है जो अमीरों के लिए काम कर रही है. आज किसान बेहाल है, गरीब परेशान है और हमारे प्रधानमंत्री केवल वायदा कर रहे है. कहते है केवल 50 दिन की समस्या उठाओ, क्या वह इसका जवाब दे सकते है कि इन 50 दिनों में कितने लोग भुकमरी के कगार पर पहुच गए है. उक्त बाते आज एक जनसभा को संबोधित करते हुवे बेल्थारा के प्रख्यात समाजसेवी और बसपा के भावी विधानसभा प्रत्याशी घुराराम ने कही.

आज बेल्थरा रोड तहशील के बजाज ऑटो एजेंसी के सामने आयोजित एक कार्यक्रम घुरा राम ने कहा कि प्रदेश सरकार इस समय केवल चाचा भतीजा के झगडे में फंसी और जनता त्राहि त्राहि कर रही है मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता की फिकर नहीं है और वह केवल चाचा भतीजे के झगडे में पड़े है. इस चुनाव में जनता उनको इसका जवाब देगी और बहन मायावती की सरकार बनाएगी और इस गुंडाराज को ख़त्म करेगी.

हजारो की भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व् बिल्थरा रोड प्रभारी प्रत्याशी घूरा राम ने कहा कि राजभर लोगो ने नारा लगाया कि हम हरिजन को वोट नही देगे तो पूछते है हरिनारायण भी सांसद है तो भाजपा क्यों नही मंत्री बना देती है हमने तो राम अचल राजभर को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया मैं कहना चाहता हु की बलिया की धरती पर एक गांव है जहाँ हर वर्ष नरसंहार होता था  लेकिन बलिया की धरती छोड़ो पुरे प्रदेश में कोई बता दे की किसी पीड़ित का मदद कोई किया है क्या ?
मण्डल अध्यक्ष फैज आलम ने अपने संबोधन में कहा कि आज 56 इंच का सीना लेकर दिल्ली में मोदी बैठे है उनका सीना अब 26 इंच का हो गया है मैं आप लोगो से कहना चाहूंगा कि जब 2014 में चुनाव था तो बहन जी ने कहा था नरेंद्र मोदी बहुरूपिया है वह अपना वादा पूरा नही करेगा लेकिन आप लोगो ने बहन जी की बात नही मानी जिसका नतीजा आप देख रहे है कि अब वो बात सच हो रही है अगर आप चाहते हो की प्रदेश में साम्प्रदायिकता बन्द हो तो 2017 घुराराम को वोट देकर बहन जी की सरकार बनाये सपा सरकार में मेरठ में दंगा हुआ गोरखपुर में दंगा हुआ और सबसे खतरनाक मुजफरनगर में दंगा हुआ समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तबसे बलात्कार लूट व् गुंडागर्दी बढ़ गयी। समाजवादी पार्टी गुंडों व् भृस्टाचारियो की पार्टी है जब बसपा की सरकार थी तो उस समय प्रदेश में गुंडागर्दी व् बलत्कार,लूटपाट एकदम बन्द हो गया था हमारी सरकार में किसी भी गुंडा व् बदमाश को बख्शा नही जाता है वही हाल भजपा का है मोदी ने जनधन का खाता खुलवाया और कहा की 15 लाख सभी को दूंगा  आज प्रत्येक ब्यक्ति की खाते से 12 रुपया कट रहा है तो आप सोचिए 20 करोड़ लोगो का कितना पैसा होगा मोदी के शासन में दाल 200 रूपये किलो बेचा गया जो चना 40 रुपया किलो था इस समय 120 रूपये बेचा जा रहा है पुरे भारत की किसानों का बकाया 72 हजार करोड़ है इसी मोदी ने 1लाख 14 हजार उद्योग पतियो का कर्ज माफ कर दिया भारत में जो तेल है आज डीजल 20 रूपये होना चाहिए लेकिन जो ज्यादा पैसा लग रहा है ये सरकार को फायदा होता है उद्योगपतियो का होता है इस लिए साथियो मैं आप लोगो से अपील करता हु की घूरा राम जुर्म के खिलाफ हमेशा चलने वाले प्रत्याशी है अगर आप बिल्थरा रोड से गुंडागर्दी हटाना चाहते है तो घुराराम को भारी मतो से वोट देकर बिजयी बनाएगे
दिनेश राजभर ने राजभर लोगो से अपील किया कि अगर बिकास चाहते हो तो आप लोग एकजुट होकर बसपा की सरकार बनाइए इसी कार्यक्रम में प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि आज देश में ये चुनौती है इस देश में झूठ बोलकर वोट लिया जाता है ये भाजपा के लोगो ने जब उस बार जब सरकार बनाई तो कहा था राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनाएगे आज हम जनता से पूछते है क्या मंदिर बन गया मोदी ने कहा था आप हमारी सरकार बनाएगे तो हम काला धन लाएंगे और सबको 15-15 लाख देगे मैं आप लोग से फिर से कहता हूं कब तक हम लोग जुर्म सहेंगे और इन झूठो के चक्कर में धोखा खाते रहेंगे।अपना  काला धन तो ये पहले ही सफेद कर लिए।इसके बाद नोट बन्द कर दिया गुजरात में भी भाजपा की सरकार व् केंद्र में भी सरकार है लेकिन एक 22 वर्षीय पटेल युवक जब गुजरात में आवाज उठाया तो उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा कायम कर दिया गया इस लिए मैं आप लोगो से अपील कर रहा हु की आप आने वाले 2017 में हाथी का बटन दबाकर बहन जी की सरकार बनाए

आज पूरे देश में सर्जिकल स्ट्राइक चल रहा है कल हमने देखा गाजीपुर में मोदी ने कहा कि 500-1000 की नोट जो बन्द हुआ है उसकी तैयारी मैं दस महीनों से कर रहा था। कहा कि जितने लोग बैंक में लाइन में खड़े रह रहे है वो सब चोर है मंच के माध्यम से मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूँ की जितनी हमारी बहन बेटिया लाइन में खड़ी है क्या वह सब चोर उनको नजर आ रही है आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति है हम यहा उपस्थित जनता से आहवान करते है की सियर बिधान सभा से पूर्व मंत्री व् बसपा के प्रभारी प्रत्याशी घुराराम को भारी मतो से विजयी बनावे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – मुख्य जोन कोआर्डिनेटर करुणा कान्त मौर्या, मण्डल अध्यक्ष फैज आलम, विशिष्ठ अतिथि – घूराराम (पूर्व मंत्री) व प्रभारी प्रत्याशी,बिधान सभा अध्यक्ष चैन प्रताप,बिक्रमा मौर्य,रामपति राजभर,कैफ़ी शाहनी,शमसाद मास्टर,सत्यप्रकाश जयसवाल, जावेद, मुखदेव साहनी,आदि लोग उपस्थित थे
pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

7 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago