Categories: Crime

महा गठबंधन की नीव पड़ती नजर आई मुलायम की पहल मजबूत हुई : कमान देने पर सभी सहमत

जावेद अंसारी की कलम से
समाजवादी पार्टी सपा द्वारा आयोजित रजत जयंती समारोह रूपी मेगा पॉलिटिकल शो में महागठबंधन की नींव पड़ती नजर आई, लगभग सभी समाजवादी तथा चरणसिंहवादी नेता एक बार फिर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को इस गठजोड़ की कमान देने पर रजामंद दिखे, हालांकि इस मौके पर किसी गठबंधन की औपचारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन समारोह में मौजूद राष्ट्रीय लोकदल ने एक सुर में मुलायम में मुलायम को गठबंधन की कमान देने की बात कही।

56 इंच के पीएम मोदी के सिने में क्या : लालू ,56 इंच के पीएम मोदी के सीने का क्या काम जब जम्मू कश्मीर में सिचुएशन कंट्रोल नहीं कर पा रहे हो, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हो रहा, समाजवादी पार्टी को विजय दिलाएंगे, अखिलेश यादव एक बेहतर मुख्यमंत्री हैं, यूपी में उनसे अच्छा कोई नहीं हो सकता, बहुत देर से सुन रहा हूं, कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है, हमारे समाज में कोई लड़ता नहीं है, यूपी में दोबारा सपा की ही सरकार बनेगी, यूपी में चुनाव, बीजेपी को राम याद आए, रंगुआ सियार बहुत खतरनाक होता है, (काटेगा) हम सबको इकट्ठा होकर देश को मजबूत करना है, गुजरात में पटेल आरक्षण मांग रहे,(15-15 लाख मांगे तो जुमला बताया-लालू प्रसाद, बीजेपी सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही।पूरी शक्ति से सपा को विजय दिलाएंगे, देश की सीमा की क्या हालत, 56 इंच का सीना, कालाधन कहां गया, हम सब एक है, गलत फहमी में न रहे लोग-लालू, यूपी में बीजेपी को आने से रोकना है, मुलायम सिंह को कोई ठग नहीं सकता, मुलायम सिंह सब जानते है, मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा,सांप्रदायिक ताकतों को रोकेंगे:मुलायम) आगे मुलायम सिंह ने कहा कि देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है, हमारी सरकार को तय करना होगा कि ऐसा ना हो, समाजवादी आंदोलन भेदभाव मिटाने के लिए है। हमारा सभी वर्ग ने साथ दिया है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा पहले सब साथ थे और अब उन्हें लगता है कि सब को फिर से एकजुट होना चाहिए, जल्द ही सभी मिल बैठकर बातचीत करेंगे, जनता को मैंने आज विश्वास दिला दिया है कि देश की एकता जरूरी है, हम इसके लिए समर्पित रहेंगे, उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन सिर्फ सत्ता हासिल करने के मकसद से आयोजित नहीं किया गया है, समाजवादी आंदोलन तो भाषा, गरीबी अमीरी और क्षेत्रीयता के नाम पर गैर बराबरी और भेदभाव को मिटाने के लिए है, मुलायम सिंह यादव ने कहा, देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर समस्याओं का समाधान करना होगा, जनता जवाब मांगेगी, हमने मिलकर लड़ाई लड़ी है  एक समय था  जब हम सब एक थे, हमारे मन में भावना पैदा हुई कि हम सब फिर एक हों, हम मिलकर देश के बारे में सोचेंगे जनता के बारे में सोचेंगे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago