और वास्तविक काले धन वालो के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस दिखाना चाहिए ।इस अवसर पर वक्ताओँ ने कहा की देश भर में जनता परेशान हो रही हे ।सारा देश बेंको की लाइन में लगा है। लोगो के घरो में पिछले दिनों से चूल्हा नहीं चला हे ।दवा के लिए पैसे नहीं है ।34 लोगो की लाइन में लगने से मृत्यु हो चुकी है ।और मोदी जी कह रहे है।की देश के गरीब चैन की नींद सो रहे है।क्या वे नहीं जानते की देश का गरीब रात के दो बजे से बैंक की लाइन में लगा हुआ है।और तीन -तीन दिन तक उसका नंबर नहीं आ रहा हे ।वक्ताओँ ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा ।की एक और एक नेता की बेटी की शादी में 500 करोड़ रूपये खर्च हो रहे है ।और दूसरी तरफ गरीब केवल इसलिए बिन ब्याही रह रही है।की जो छोटी सी रकम उसके पिता ने जुटाई थी ।वह एक ही रात में रद्दी में बदल चुकी हे ।वक्ताओँ ने आरोप लगाया की भाजपा नेताओं और उनके चहितो के पुराने नोट पहले ही बदले जा चुके हे ।अतः उन्हें कोई परेशानी नहीं आई ।उन्होंने कहा की सरकार के इस कदम से बड़े काले धन वालो को कोई फर्क नहीं पड़ा हे ।बल्कि आम जनता घोर मुसीबत में पड़ गई है ।वक्ताओँ ने मांग की बेंको और एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नये बड़े व् छोटे नोट उपलब्ध होने तक 500 और 1000 रु के पुराने नोटों की वैधता बढ़ाई जाए ।बेंको व् एटीएम से रकम निकासी तथा काउंटर पर एक्सचेंज में दिए जाने वाले नये नोटों की संख्या एव् समय सीमा बढ़ाई जाए ।तथा सरकार के पास पहले से ही जिन काला घन रखने वालो की सूची मौजूद हे ।उनके नाम सार्वजनिक किये जाए ।और उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाये ।प्रदर्शनकारियो ने बाद में शहीद स्मारक से बाहर निकल कर सड़क पर भी प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन में फोरम फोर डेमोक्रेसी एन्ड कम्यूनल एमिटी ,पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज राजस्थान ,राजस्थान समग्र सेवा संघ ,राजस्थान नागरिक मंच ,राजस्थान मुस्लिम फोरम ,अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ़ इण्डिया ,दलित -मुस्लिम एकता मंच ,मसीही शक्ति समिति ,राष्ट्रीय युवा योजना ,समाजवादी पार्टी ,कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ,सोशियल डेमोक्रिटिक पार्टी ऑफ़ इण्डिया ,जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान ,जमीयत अहले हदीस जयपुर ,जमियत उलमा -ए-हिन्द जयपुर ,ऑल इण्डिया मिल्ली काउन्सिल ,मंसूरी पंचायत ,मौलाना आज़ाद वेलफेयर फाउंडेशन जयपुर ,वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इण्डिया ,पिंक सिटी जरी हेण्डवर्कमजदुर यूनियन ,पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इण्डिया ,स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑगनाइजेशन ऑफ़ इण्डिया ,ऑल इण्डिया शेख़ जमियतुल अब्बास ,एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स ,ऑल इण्डिया इमाम्स काउन्सिल, मुस्लिम युथ फ़ोरम ,राजस्थान मुस्लिम परिषद ,इरादा सोसायटी जयपुर ,मेहनत कश पंचायत जयपुर ,गर्ल्स इस्लामिक ऑगनाइजेशन राजस्थान ,वीमेन्स इण्डिया मूवमेंट ,इंकलाब विकास दल ,आरितारी जरदोजी मजदुर एकता संगठन ,दलित शोषण मुक्ति मंच ,आम आदमी पार्टी जयपुर ,अम्बेडकर विचार मंच ,आवाज -ए-राजस्थान ,सांगानेर विचार मंच ,मुस्लिम महा सभा राजस्थान सम्मिलित थे
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…