सरकारी अस्पतालों मे मरीजों का हो रहा शोषण
सरकारी चिकित्सक मरीजों का करवाते है कमीशन पर जांच
सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी मरीजों को भेजते है बाहर
सी पी सिह/राम मिलन यादव
बलिया :- प्रदेश सरकार के लाख प्रयासो के बावजूद भी बलिया के सरकारी अस्पतालों के डाक्टर मरीजों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश सरकार को यहां के डाक्टर ठेंगा दिखाते हुए जमकर कमीशनखोरी कर रहे हैं लेकिन सरकार के साथ साथ बलिया का चिकित्सा विभाग चुप्पी साधे हुए है।
हम बात करते हैं *बिल्थरारोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र* की जहां चिकित्सक द्वारा मरीजों का जमकर शोषण किया जा रहा है। यहां पर अस्पताल के अंदर पैथोलॉजी होते हुए भी मरीजों को जांच के लिए बाहर भेजा जाता है। इस बाबत डाक्टर से पूछे जाने पर डाक्टर साहब कहते हैं कि अंदर की जांच संतोष जनक नहीं होती है। अगर आपको सही से जांच कराना है तो शिवा जांच केंद्र पर चले जाइए। इस बाबत पैथोलॉजी संरक्षक से पूछे जाने पर संरक्षक जी बताते हैं कि यहां पर जांच तो होती है लेकिन डॉक्टर लोग मरीजों को जांच कराने के लिए बाहर भेज देते हैं और कहते हैं कि हम छोटे कर्मचारी हैं डाक्टर साहब लोगों का विरोध नहीं कर सकते हैं।