टाण्डा डेगू से हुई मौत, एक और बालिका की गई जान
टाण्डा नगर में डेंगू व रहस्यमयी बुखार से मौतो का सिलसिला लगातार जारी है। मौतो की कड़ी में एक युवती और जुड़ गयी। रहस्यमयी बुखार की चपेट में आकर नगर की 22 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी के दावे के अनुसार अधिषाशी अधिकारी पर मुकदमा दर्ज होता है कि नहीं। इन सबके बीच नगर पालिका टाण्डा तीन दिवसीय शताब्दी समारोह का जश्न मना रहा है। नगर में हो रही मौतो पर नगर पालिका प्रशासन बिल्कुल गंभीर नहीं है। नगर में इस शताब्दी समारोह के आयोजन का जबरदस्त विरोध भी हो रहा है।
टाण्डा में डेंगू व बुखार से अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार की रात मुमताजगंज निवासी हाफिज अनवर की 22 वर्षीय पुत्री नवबहार उर्फ सोनी भी बुखार के कारण जिला चिकित्सालय पहुंचने पर मृत्यु हो गयी। युवती की मौत की खबर नगर में पहुंचते ही लोग शोक में डूब गये। बुखार का डर नगर वासियो के सिर चढ़कर बोल रहा है। मृतका के परिजनो के अनुसार नवबहार को पांच-छः दिन से बुखार हो रहा था जिसका एक स्थानीय चिकित्सक से इलाज चल रहा था। जब उस चिकित्सक की सलाह पर उसका डेंगू का परीक्षण कराया गया तो डेंगू पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अकबरपुर में आयोजित होने वाली क़दीम शब्बेदारी २० नवम्बर
चेहलुम पर अंजुमन अकबरिया अकबरपुर द्वारा आयोजित होने वाली क़दीम शब्बेदारी इस वर्ष २० नवम्बर को रात्रि मे बडा इमामबाडा मीरानपुर अकबरपुर अम्बेडकरनगर मे आयोजित होगी ! उक्त सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए अंजुमन अकबरिया सचिव रेहान ज़ैदी ने बताया की २० नवम्बर रविवार को शाम ६ बजे बडा इमामबारगाह मीरानपुर से अंजुमन अकबरिया के सदस्यो द्वारा जुलूस निकाला जाऐगा जो अपने कदीमी रास्तो से होता हुआ पुनः वापस इमामबारगाह मीरानपुर आऐगा जहां रात्रि ९ बजे आली जनाब मौलाना जैनुल आब्दीन साहब जौनपुर की मजलिस से कदीम शब्बेदारी का आगाज़ होगा बाद मजलिस अंजुमन अकबरिया अकबरपुर, अंजुमन अंसारे हुसैनी रसूलपुरा बनारस, अंजुमन सज्जादिया करीमपुर सुल्तानपुर,अंजुमन अब्बासिया मोती मस्जिद फैजाबाद,अंजुमन अजादारे हुसैनी मुबारकपुर आजमगढ, अंजुमन तमन्नाए ज़हरा बडागांव जौनपुर,अंजुमन जुल्फेकारिया जफराबाद जलालपुर,अंजुमन सज्जादिया जफराबाद जलालपुर वा अंजुमन हैदरिया , अब्दुल्लाहपुर नौहाख्वानी वा सीनाज़नी करेगी २१ नवम्बर को सुबह पांच बजेबडाइमामबारगाह मीरानपुर अकबरपुर से दुलदुल, अलम, ताबूत वा ताज़िया जुलूसनिकाला जाऐगा जो फैजाबाद रोड होता हुआ फात्मैन कर्बला मे जाकर समाप्त होगाजिसमे अंजुमन नौहाख्वानी वा सीनाज़नी करेगी वा आली जनाब मौलान मोहम्मद असगर शारिब साहब, आलीजनाब मौलाना सै. मोहम्मद अब्बास साहब वा आलीजनाब मौलान जर्रार हुसैन साहब तकरीर करेगे ! अंजुमन सचिव रेहान जैदी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने मे अंजुमन सदरगालिब अब्बास वा अंजुमन पदाधिकारी रजा अनवर,हसन अब्बास अरबी,कल्बेआबिद,सरताज अली राजा,दानिश अली,कमर अकबरपुरी,मेंहदी रजा वा अंजुमन केसम्मस्त सदस्य लगे हुए है ।
अपराध संगोष्ठी आयोजित
अंबेडकरनगर– पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमे निम्न बिंदुओं पर निर्देश दिए गए।
01- अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अपराधियों के डोजियर फार्म भरे जाने हेतु ,” एक अपराधी पर एक सिपाही “की नीति के आधार पर फार्म भरवाये जाने के सख्त निर्देश दिए गए।
02- यदि मैं जिले का कप्तान होता , तो क्या करता।
यदि मैं थानाध्यक्ष होता, तो क्या करता।
उपरोक्त विषय पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस आरक्षियों का विचार सुना/जाना गया।
जिसमें निम्नलिखित तीन आरक्षियों द्वारा उत्कृष्ट उदबोधन किये जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल मीटिंग हाल में ही नकद पुरष्कार देकर उनका मनोबल बढाया गया।
01- आरक्षी राहुल कुमार यादव (प्रथम स्थान) थाना- महरुआ
02- आरक्षी बीपिन कुमार सिंह (द्वितीय स्थान) थाना राजेसुल्तानपुर
03- आरक्षी ओमकार सिंह (तृतया स्थान) थाना जैतपुर
8 से 11 के बीच फैजाबाद से गुजर रहे हो तो जरुरी है डायवर्जन की जानकारी
इस अवसर पर उमड़ता है लाखों का जनसैलाब, जाम का करना पड़ सकता है सामना
परिक्रमा पर अयोध्या फैजाबाद में आस्था का जनसैलाब उमड़ता है। प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए जाम से बचने के रुट डायवर्जन की घोषणा की है। 8 से 11 बीच फैजाबाद से गुजरने वाले यात्रियों को इसकी जानकारी होना आवश्यक है। प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार
चौकी सहादतगंज बाईपास चौराहा से शहर की तरफ कोई भी छोटा बड़ा वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। जिन यात्री वाहन व छोटे वाहन को जनपद बस्ती गोरखपुर गोण्डा की तरफ जाना है वह बाईपास होतेहुए बालूघाट नया सरयू पुल से निकल जायेंगे। मकबरा चौराहे किसी भी वाहन को नाका की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा लखनऊ की तरफ से अयोध्या फैजाबाद आने वाले सभी माल वाहक थाना रौनाही के समाने व सहादतगंज चौकी के सामने रोक दिये जायेंगे
दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा रहे मुख्य अतिथि
पटेल प्रगति समिति के तत्वाधान मे भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन पटेल भवन आशापुर अकबरपुर रोड फैजाबाद समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक अभय सिंह, एमएलसी हीरालाल यादव, एमएलसी चुनकू राम पटेल, पीसीएफ बुशीराम वर्मा,समाजसेवी तिलकराम वर्मा उपस्थित रहे। गोष्ठी में सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मंशाराम वर्मा,रवीन्द्र कुमार, केपी वर्मा, घमेन्द्र वर्मा, बीएल वर्मा, राम बचन वर्मा, एपी वर्मा, त्रिलोकी वर्मा, अशोक कुमार वर्मा मौजूद रहे।
छठ पर्व में आयोजित महाआरती का हिस्सा बनने के लिए सरयू तट उमड़ा आस्था का जनसैलाब
श्री सरयू बालक सेवा समिति के द्वारा श्री छठ पूजा महोत्सव का सरयू तट पर आयोजन किया गया। पहले निशान पूजा हुई। तत्पश्चात भगवान सूर्य नारायन की अद्भुत झांकी की महाआरती हुई। झांकी के मनमोहक दृश्य को देखकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गये।महाआरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन देवेंद्र पाठक , बंधन मिश्र ,जीतू ,शिव कुमार व राजू द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। महाआरती में मुख्य अतिथि के रुप में महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे। पंडित केशव प्रसाद मिश्र ने आरती किया। इस अवसर पर म0 राम चरन दास, म0 हनुमानदास, म0 बृज मोहन दास, म0 दिलीप दास , म0 जनार्दन दास,डा0 सुनीता शास्त्री,म0 जन्मेजय शरण,माहेश्वरी मिश्रा, म0 अयोध्या दास श्लोहा लंगड़ीश् ,आकाश सिंह , पंकज सिंह विसेन,विवेक मिश्र , श्री धर द्विवेदी, शिवम् मिश्र, आशुतोष त्रिपाठी,विनोद जायसवाल,वेद गुप्ता ,म0 राम दास कर्तलिया व दर्जनों संत महंत उपस्थित रहे। मिडिया प्रभारी अनुराग मिश्र ने कार्यक्रम की यह जानकारी दी ।
पूरी दुनिया में अयोध्या राजनीति का केन्द्रबिन्दु
नेता का दर्शन यहां बनती है सुर्खियां,यहीं खुले में शौच व सड़क पर सोने को मजबूर मेलार्थी
नेताजी सवाल आपसे है। हम अयोध्यावासी है। इसे हम अपना सौभाग्य समझे या दुर्भाग्य। आप कहते हो तरक्की हो रही है। यहां जो दर्शन करने आता है वह सड़क पर सोता है खुले में शौच जाता है। आपने घोषणा किया कि राम का म्यूजियम व थीम पार्क बनेगा। कब बनेगा तारीख तो बताईये। अभी कुछ हफ्ते पहले की बात है। समाचार के पहले पृष्ठ और चैनल की सुर्खियों में अयोध्या थी। अयोध्या के लिये कोई नयी बात नहीं दी। दुनिया सुन रहीं पर अयोध्या इस बात के लिए आश्वस्त थी कि उसे लाभ शायद ही मिले। अयोध्या के कारसेवकपुरम में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने समारोह के दौरान रामायण सर्किट के तहत 145 करोड़ एलाट किये जाने की घोषणा की। राम के म्यूजियम के लिए 85करोड़ आवंटित किये गये है। अयोध्या के विकास के लिए दो चरणों में 181 करोड़ खर्च किये जायेगे ।मायावती सरकार में 2007यूपी इंटरनेशनल संकुल प्रस्तावित किया गया। 2009 में जब लोकसभा चुनाव करीब आया तो इसके काम में तेजी आयी और 27एकड़ जमीन चिन्हित की गयी। इसके लिए22 करोड़ आवंटित भी हुए परन्तु यह योजना ठंडे बस्ते में चली गयी। इसी योजना के तहत सपा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए पहले चरण इंटरनेशनल थीम पार्क बनाने की घोषणा की। इस इकलौते प्रोजेक्ट पर करीब 6करोड़ खर्च होंगे। सपा सरकार ने भाजपा के रामायण सर्किट के जवाब में इस प्रोजेक्ट का एलान किया।अयोध्या की वास्तविकता पर नजर डाले तो यहां व्यापार चैपट है। सुरक्षा व्यवस्था कब यहां के लोगो को बेड़ियों मे जकड़ ले इसका अंदाजा हीं नहीं लगाया जा सकता है। सड़के बदहाल है। हल्की बरसात में जलभराव हो जाता है। हर ओर गंदगी व्याप्त है। मेले में आने वाले श्रद्धालु सड़क पर सोने तथा खुले में शौच करने को मजबूर है। इसी साल सावन मेले के दौरान सड़क पर सो रहे श्रद्धालुओं पर ट्रक चढ़ गयी थी जिससे सात की मौत हो गयी थी तथा सात घायल हो गये थे। अभी भी इन श्रद्धालुओं के सोने और शौच की कोई ठोस व्यवस्था होगी ऐसी उम्मीद नहीं है।
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
मौर्य विकास परिषद द्वारा आयोजित 28वें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को तरंग पैलेस के सभागार में हुआ। आयोजन की जानकारी देते हुए समारोह के संयोजक इंजीनियर दीनानाथ मौर्य ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं मे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए कुल 595 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा जिन छात्र छात्राओं ने अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये है उन्हें पुरस्कार स्वरुप स्कालरशिप भी प्रदान किया गया । इस अवसर पर डा बीएल मौर्य, शक्ति सामन्त मौर्य, महेन्द्र देव वर्मा,धनन्जय वर्मा, राजेश मौर्य, वीरेश्वर वर्मा,त्रिवेणी मौर्य, छट्ठीराम मौर्य, अरुण वर्मा,बाबू लाल मौर्य, रामचन्दर मौर्य, जग प्रसाद,सुशील मौर्य,
बसपा की बैठक आयोजित
अंबेडकरनगर आगामी 2017 के उत्तर प्रदेश विधान सभाके चुनाव मे बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व मे प्रदेश मे पूर्ण बहुमत की बसपा की सरकार बनाना तय है। उक्त बाते महात्मा गोविन्द साहब की तपो स्थली पर बसपा भाई चारा बनाओ समिति द्वारा आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुएकार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सासद/प्रत्याशी त्रिभवन दत्त ने कहीं। मुख्यअतिथि ने सपा,भाजपा,व काग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि तीनों पार्टिया एक दुसरे की पोषक है। एक तरफ सपा के विकास रथ को झूठ का पुलिन्दा बताया तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने विगत लोकसभा के चुनाव मे अच्छे दिन व विकास के नाम पर वोट लेकर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया। जहाँ बसपा के शासन काल मे अपराधी जेल में या प्रदेश छोड़कर फरार हो गये थे तो वहीं वर्तमान की सपा सरकार मे अपराध व गुण्डागर्दी चरम पर है।प्रदेश मे कानून का राज कायम करने के लिए लोगो से आगामी विधान सभा के चुनाव मे बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व मे बसपा की सरकार बनाने के लिए अपील भी किया।कार्यक्रम को बिशिष्ठ अथिति के रूप राम अचल गौतम,इजहार मोलबी,गुड्डू चौबे,जितेन्द्र निषाद, आदि लोगों ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जाकिर हुसैन व संचालन राम प्यारे निषाद ने किया। इस मौके पर अजय कुमार एडवोकेट, राम चन्द्र जायसवाल,प्रमोद कुमार ,अबुजर प्रधान,सैय्यद नबी आस,बिपिन वर्मा,प्रमोद मिश्रा,राहुल दत्त,अजीज शाह,रमा देवी,प्रमोद दत्त पूर्वप्रमुख,राम चन्द्र वर्मा,अजय कुमार सिंह,राजा सिंह, सहित सैकड़ों बसपाकार्यकर्ता क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
बुथो का सघन निरिक्षण
अंबेडकरनगर (आलापुर) एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने आलापुर तहसील क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक बूथों पर सघन निरीक्षण कर बीएलओ के कार्यों की जांच किया और कार्य में शिथिलता बरतने पर दो बीएलओ को चेतावनी भी दिया।बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है। इसी क्रम में रबिवार को एसडीएम विनय गुप्ता तहसीलदार राजकुमार प्रशिक्षु एसडीएम शालिनी प्रभाकर पंकज कुमार समेत कई अन्य अधिकारियों नें आमादरवेशपुर अहिरौली गोविंद साहब गोवर्धनपुर अमड़ी गोहनारपुर मंझरियां समेत कई अन्य गांवो में बूथो पर सघन निरीक्षण किया।बूथ संख्या 113 पर बीएलओ राजपती एवं बूथ संख्या 115 पर बीएलओ सुमित कुमार द्वारा कार्य में शिथिलता बरते जाने पर एसडीएम विनय गुप्ता ने कड़ी चेतावनी देतेहुए कहा कि यदि कार्य नहीं पूरा होता है उनके विरूद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।