विधान सभा अध्यक्ष राम कैलाश यादव ने भी शोक सवेदना प्रकट की ,शोक सभा मे नगर अध्यक्ष सगीर आलम सिद्दीकी ,मीडिया प्रभारी अब्बास नकवो ,जुलफी भाई ,शतरोहन सिह ,योगेश श्रीवास्तव ,अकरम सिद्दीकी ,मो ,असहर ,प्रधान मो ,आरिफ ,नरेन्द्र सिह ,यहिया खा ,शाजिया कैश ,सहीक अली ,लडडन आबदी ,समसुददीन लवली ,सरफराज खा ,सहित काफी पदाधिकारी मौजूद रहे और उधर पलिया कलां क्षेत्र में सपा नगराध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर सपाइयो ने राष्ट्रीय महासचिव की माता व पूर्व सांसद ऊषा वर्मा की असमाइक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर नामित सभासद रहीश अहमद,तारा चंद गुप्ता,सतीश वाल्मीकि,महेन्द्र पाल गुप्ता सहित जावेद अख्तर ललित पाल,जमाल अहमद,रवी अहमद,शाकिर अली,लालाराम राठौर,मनोज गुप्ता समेत दो दर्जन सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगराध्यक्ष विनोद गुप्त ने कहा कि स्वर्गीय श्री मती ऊषा वर्मा ने तीन बार भारतीय संसद मे खीरी का प्प्रति निधितव करते हुये विश्व मान चित्र मे खीरी को गौरवान्वित कराने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया इनके कार्यो को सदैव खीरी की जनता याद रखेगी।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…