फारुख हुसैन
निघासन-(खीरी) सरयू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के संचालक गोविंदर सिंह का संघर्ष आखिरकार रंग लाया और क्षेत्रीय विधायक कृष्ण गोपाल पटेल के प्रयासों से गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों ने उलझायी के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है।इससे किसानों ने राहत की साँस ली है और मिल संचालक व विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि बेलरायां चीनी मिल से जुड़े गन्ना क्रय केंद्रों पर उलझायी लिए जाने को लेकर ठेकेदारों और किसानों के बीच विवाद चल रहा था।मिल की टेंडर प्रक्रिया में यह साफ था कि किसानों से किसी भी प्रकार की उलझायी नहीं ली जायेगी और इसे ठेकेदार वहन करेगा।इसके बावजूद ठेकेदारों की शह पर मजदूर किसानों से उलझायी वसूल कर रहे थे।इसको लेकर किसानों और मजदूरों के बीच अक्सर तूतू मैंमैं भी होती थी।साथ ही कई क्रय केंद्रों पर इसको लेकर तौल भी प्रभावित होती थी।बजरंगगढ़ क्रय केंद्र पर तो इसको लेकर कई दिनों से पूरी तरह तौल बंद ही थी।इसको लेकर बजरंगगढ़ निवासी चीनी मिल के संचालक गोविंदर सिंह ने गन्ना आयुक्त और जिला गन्ना अधिकारी का भी दरवाजा खटखटाया था।तमाम किसानों को साथ लेकर पिछले दिनों वह क्षेत्रीय सपा विधायक कृष्ण गोपाल पटेल से भी मिले थे और उन्हें पूरे मामले से विधायक को अवगत कराया।विधायक ने तुरंत चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक वी एस राजकुमार से बात की और उलझायी के नाम पर की जा रही वसूली को तुरंत बंद करवाने के निर्देश दिए।और अंततः उलझायी लेने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है।उलझायी बंद हो जाने से किसानों ने राहत की साँस ली है और मिल संचालक गोविंदर सिंह व विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।