मऊ : जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला के द्वारा लागू श्रावस्ती माडल के तहत अभी तक सैकड़ों भूमि विवाद मौके पर ही निस्तारित हो चुके है। मंगलवार को 22 गांवों में निर्धारित टीमों द्वारा 53 मामलों में से 47 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला द्वारा 11 थानों में 22 टीमों का गठन किया गया है।
एक टीम में 10-10 सदस्य लगाए गए हैं। इसमें चार लेखपाल, चार पुलिस, एक चकबंदी एवं एक राजस्व की टीमें 24 सितंबर से अपने-अपने निर्धारित गांवों में जाकर चिह्नित सभी विवादों का मौके पर ही निस्तारण कर रही हैं। मंगलवार को पहले से चिंहित गांव गोबरिया, सहूआरी, अछार, अल्लीपुर, कुर्थीजाफरपुर, खुखुंदवा, ख्वाजाजहांपुर, निजामुद्दीनपुरा, भातकोल, भदीड़, रामपुर चकिया, घोड़ा दलाल की बारी, जगनपुर हरियांव, गुरूम्हा, मोहम्मदाबाद सिपाह, अतरसावा, जमालपुर मिर्जापुर, सेमरी जमालपुर, हसनबांध, विनोदपुर, हैवतपुर, रूकुनजालिब में टीमों द्वारा जाकर मामलों का निस्तारण किया गया। साथ ही जनता से अपील की गयी कि लोग अपनी समस्या बिना किसी डर भय के अधिकारियों के बीच रखें, जिससे विवादों का निस्तारण सही ढंग से किया जा सके। अपर जिलाधिकारी शिव कुमार शर्मा द्वारा किये जा रहे भूमि विवाद के निस्तारण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।