Categories: Crime

एक हजार और पाँच सौ रुपयों के बंद होने की घोषणा से देश भर में मची अफरा- तफरी

प्रधानमंत्री के अचानक आये इस विचार और तुरंत उसकी घोषणा से देश की जनता को हिलाकर रख दिया है जहाँ देखो वहाँ उनकी इस तरह की घोषणा की चर्चा की जा रही है किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक से एक हजार और पाँच सौ के नोटों के बंद करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के द्वारा कैसे ले लिया गया। लोगों का कहना है कि क्या वह अपना वायदा पूरा कर रहें है या फिर कुछ और क्योंकि उनके द्वारा चुनाव के समय यह घोषणा की गयी थी कि मैं देश में काला धन वापस लाऊगा 

यदि यह सच है तो फिर शायद भूल गये कि माननीय मोदी ने यह कहा था कि हमारे लोगों के द्वारा जो विदेशी बैंकों में जो काला धन जमा किया गया उसे वह किसी भी कीमत पर लायेगें देश में से ही नहीं। फिलहाल इस पर कोई चर्चा करना बेगार ही है। परंतु एक हजार और पाँच सौ रुपयों के बंद होने के कारण हो सकता है कि कहीं न कहीं हमारी राजस्व  मे कमी न हो जाये क्योंकि इस तरह से अचानक नोटों के बंद होने से कहीं न कहीं इसका विपरीत प्रभाव जरूर पड़ेगा। अभी कुछ दिन पूर्व ही दस के सिक्को के कारण हर जगह हो हल्ला मचा हुआ था जिसमें लोगों के द्वारा यह अफवाह उड़ाई गयी थी कि सिक्के चलने बंद हो गये हैं और उसके बाद अफवाह उड़ाई गयी कि उसमें कुछ सिक्के नकली है जो अखबार टीवी चैनलों की सुर्खिया बने रहे और फिर कुछ दिनों के बाद सब सामान्य हो गया। परंतु इसमें भी खास बात रही थी कि सिक्कों के बंद होने की अफवाह लोगों के द्वारा नहीं बल्कि खुद बैंकों के द्वारा उड़ाई गयी थी क्योंकि इसमें बैंक के कर्मचारियों को सिक्को को गिरने में समस्या हो रही थी।
फिलहाल जो भी रहा हो परंतु इस तरह से नोटों के बंद होने से हाहकार मच गया है।  पेट्रोल पम्पों पर रूपयों का लेन देने बंद कर दिया गया है जिससे लोगों में आपसी मुठभेड़ भी शुरू हो गयी है जहा कल रात सडको और नुक्कड़ो को इस चर्चा ने पूरी रात गुलज़ार रखा वही कल इस फैसले के आने के बाद ही पेट्रोल पम्प पर वाहनों की लम्बी कतारे लगना शुरू हो गई थी.अंततः कई जगहों पर पेट्रोल पंप मालिक पम्प बंद कर भाग गए कही कही तो पुलिस को इस अव्यवस्था नियंत्रित करने के लिए लाठिया सडको पर पटकनी पड़ी.
सभी बैंक के एटीएम पूरी रात व्यस्त रहे. खास तौर पर नगद जमा करने की मशीन पर लम्बी लाइन लगी हुई थी. लोग एक दुसरे से धक्का मुक्की कर रहे थे. ऐसी स्थिति लगभग हर शहरों में थी. इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला उन गरीब तबको के साथ जो सिर्फ चंद हज़ार रुपया जमा कर उसको अपनी ज़िन्दगी भर की कमाई समझ रहा था.इस फैसले से खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.उसके लिए उसकी लगभग ज़िन्दगी भर की बचत ही शुन्य होती दिखाई दे रही है.
pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर को जल्द ही दुबारा राज्य का दर्जा मिलने की जताया उम्मीद

सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…

1 hour ago

वाराणसी: इस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा का कातिल चाईनीज मंझे पर तगड़ा व़ार, 5 कुंटल से अधिक चाईनीज मंझे संग आरिफ गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…

4 hours ago

प्रयागराज कुम्भ मेला क्षेत्र में अवैध रूप से घूमता हुआ मिला विदेशी नागरिक, मेला क्षेत्र में कैम्प में बनाया था ठिकाना

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…

4 hours ago

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने किसान आन्दोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…

6 hours ago