Categories: Crime

निवेशकों कि आवाज़ बन सर्वहित महाकल्याण एसोसिएशन (रजिo) ने भारत सरकार से पूछे कई सवाल

मोहम्मद शरीफ
आगरा / 08-नवम्बर 2016 निवेशकों के तरफ से भारत सरकार से सवाल करते सर्वहित महाकल्याण एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र सिंह सिकरवार
1. सरकार द्वारा कथित चिट्ट फंड कम्पनियों को भारत सरकार के MCA के विभाग ROC से रजिस्टर्ड होने के बाद चिट्ट फंड क्यूँ कहा जाता है ?
2. इन कम्पनियों पर सरकार प्रारम्भिक स्तर पर कार्यवाही क्यू नहीं करती ?

3. जब से कंपनियाँ गतिमान अवस्था में होती है | तो ये कंपनियाँ भारत सरकार को बहुत सारे टैक्स अदा करती है और इन में काम करने वाले लाखों कार्यकर्ता का TDS कट जाता है, तो सरकार उस समय इन पर कार्यवाही क्यूँ नहीं करती, ये धन कहाँ से आ रहा हैं ? 4. भारत सरकार व अन्य विभागों से इनको क्यूँ एवार्ड दिये जाते हैं ? 5. इन कम्पनियों पर प्रतिबन्ध के बाद निवेशकों का पैसा वापस करने के लिये तुरंत काउंटर क्यूँ नहीं बनाये जाते ? 6. सरकार का एक विभाग इनको लाइसेन्स देता है और दूसरा विभाग इसको प्रबन्धित कर देता है ? 7. जब सरकार इन कम्पनियों से टैक्स के रूप में बहुत सा धन ले चुकी होती है तो कम्पनी प्रक्रिया का खर्चे क्यूँ काट लेती है जैसे साहरा कम्पनी के 2 करोड़ रुपये वापस करने में 48 करोड़ रुपये खर्च कर दिये गये जो की जनता का धन था ? 8. इनमें से कुछ कंपनियाँ 20 साल 15 साल पुरानी थी उन पर भी कार्यवाही क्यूँ की गयी तब से सरकार क्या कर रही थी ?

pnn24.in

View Comments

  • सरकार को जल्द से जल्द इस विषय में फैसला लेना चाहिए।

  • आज सिर्फ सरकार के कारण ही अरबो लोग बर्बाद हो गए है और सर्कार देलापमेंट की बात कर रही है अच्छे दिन का सपना दिखा रही है।

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

16 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago