Categories: Crime

मऊ जनपद की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

संजय ठाकुर/अन्जनी राय
छात्र संघ चुनाव : नामांकन के लिए पर्चा खरीददारी में छात्रों के दो गुट भिंङे, पुलिस ने भांजी लाठियां
मऊ : डीसीएसके पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होते ही मारपीट का दौर भी शुरू हो गया। शुक्रवार को प्राक्टर कार्यालय में हो रही पर्चा खरीदारी के बीच ही दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो छात्रों को समझाने का प्रयास किया परंतु मामला हद से बाहर होता देख पुलिस ने लाठी भंजना शुरू कर दिया। इसमें कई छात्र घायल हुए। पुलिस लाठीचार्ज का विरोध करते हुए छात्रों ने प्रशासन विरोधी जमकर नारे लगाए।
बताते चलें कि लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के अनुसार 20 नवंबर को डीसीएसके पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव निर्धारित है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, कला संकाय प्रतिनिधि तथा विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के पदों के लिए शुक्रवार की सुबह 11 बजे से दो बजे तक प्राक्टर कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु हुई।

दुश्मनी वश घर में लगाई आग, गृहस्थी का सारा सामान जला
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के सिकडी कोल गांव में दुश्मनी वश धन्नीराम चौहान की मकान मे देर रात किसी ने आग लगा दिया। जिससे पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गयी।
घटना के बाबत बताया जाता है कि धन्नी राम चौहान जो इस समय जिला जेल मे सजा काट रहा है। उसके घर में केवल उनकी औरत एवं एक छोटी बच्ची रहती है दोनों रात में सोई हुई थी कि कीसी ने घर में आग लगा दिया आग की लपटें देखकर गांव के लोग दौड कर आग बुझाये और अंदर सो रही महिला एवं बच्ची की जान बचाई।

अभय बस ने ठेले वाले को मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत
मऊ : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढूआ गोदाम निवासी विंध्याचल ठेला ले कर जा रहे थे कि वाराणसी के तरफ जा रही अभय बस सर्विस ने मटेंहू पुलिस चौकी के पास टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।
मऊ में बलिया के दो अवैध वेन्डर गिरफ्तार
मऊ : जी आर पी थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो अवैध वेन्डरों बहादुर पुत्र हरेन्द्र निवासी सतनी सराय बलिया और रमेश पुत्र हीरालाल निवासी वजीर पुरा बलिया को छोला भटुरा बेचते समय गरीब नवाज एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया ।
निःशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन हिंदी भवन में 12 को
मऊ : नगर के पावर हाउस स्थित श्री राम मंदिर के बगल में हिंदी भवन के सभागार में 12 नवंबर 2016 दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से 5:00 बजे तक जीवन वर्षा पब्लिक ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में पीजीआई लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष कुमार जायसवाल लोगों को चिकित्सा परामर्श देंगे। आयोजकों ने नगर वासियों से उक्त शिविर में भाग लेकर निशुल्क हृदय रोग जांच कराने की अपील की है। आयोजकों ने बताया कि शिविर में निशुल्क शुगर ब्लड प्रेशर एवं ईसीजी की जांच भी की जाएगी।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

5 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

7 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

10 hours ago