अन्जनी राय
बोलेरो डिवाइडर से टकराई छः घायल, दो की हालत गंभीर
बलिया :- सुखपुरा थाना अंतर्गत स्थानीय बाजार के मुख्य चौराहे पर नवनिर्मित डिवाइडर में एक अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें छः लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गम्भीर है और चार को मामूली चोट आई है । स्थानीय लोगों के अनुसार बोलोरो सवार सभी लोग नशे कि हालत में थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है।
महिला सभासद ने डीएम से मिलकर लगाया उपेक्षा का आरोप
बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया के वार्ड नंबर 4 की अनुसूचित जनजाति की महिला सभासद ने जिलाधिकारी बलिया से मिलकर नगर पालिका परिषद बलिया की अध्यक्ष साधना गुप्ता पर अपनी और अपने वार्ड की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लिखिति शिकायत दी है । सभासद उर्मिला देवी ने आरोप लगाया है कि अनुसूचित जाति की होने के कारण पिछले 4 सालों से मेरी उपेक्षा हो रही है , मेरे किसी भी प्रस्ताव पर काम नहीं कराया गया है । मेरे वार्ड में अपनी मर्जी से कार्य कराया गया है जो घटिया स्तर का है ।श्रीमती उर्मिला देवी ने कहा कि मेरी धोबी बिरादरी के प्रोत्साहन के लिये जो प्रत्येक वर्ष खच्चर दौड़ होती थी उसको इस वर्ष साजिशन रोक दिया गया है जिससे हमारे समाज के लोग खासे आक्रोशित है । सभासद ने जिलाधिकारी से कराये गये निर्माण कार्यो की जाँच कराने की मांग की है ।साथ यह चेतावनी भी दी है कि अगर हमारे वार्ड की समस्याएं दूर नहीं होती है तो जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना शुरू कर दूंगी ।
जुलूसे चेहल्लुम 24 व 25 नवम्बर को
बलिया : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिया समुदाय द्वारा आगामी 24 और 25 नवम्बर को जुलूसे चेहल्लुम निकाला जाएगा। अंजुमन हाशिमियां के सदर शहंशाह हुसैन जैदी ने बताया कि 24 नवम्बर की शाम शिया जामा मस्जिद विशुनीपुर के सामने मजलिस को मौलाना फरहत अब्बास साहब ख़िताब करेंगे,इसके बाद सीनाजनी(मातम)करते हुए मोमेनीन दहकते अंगारों पर मातम करेंगे । 25 नवम्बर को प्रातः साढ़े नौ बजे स्व मुनीर हसन जैदी की इमाम बारगाह में सोज़ख़्वानी होगी जिसे जुल्फेकार हुसैन साहब हुसेनावादी और शायरे अहले बैत अली नाज़िर साहब इलाहाबादी अपने मख़्सूस अंदाज़ में कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश करेंगे । इसके बाद मजलिस होगी जिसे खतिबे मिल्लत आली जनाब सैयद फरहत अब्बास साहब क़िबला मुजफ्फर नगरी ख़िताब फरमाएंगे ।इसके बाद इमाम बारगाह से जुलेसे चेहल्लुम अमारी बरामद होगी जो अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से होता हुआ विशुनीपुर चौराहा पहुँच कर जंजीरों का मातम करेगा । जिसे अंजुमन जाफरी मिशन जंगीपुर गाज़ीपुर ,अंजुमन जाफरिया पतार आजमगढ़ और अंजुमन हुसैनी कमेटी नगरा बलिया नौहाखानी और जंजीरी मातम करते हुए शिया जामा मस्जिद पहुँच कर वाद सलाम के जुलेसे अमारी ठंडा किया जायेगा । श्री जैदी ने पूर्व की भांति जिला प्रशासन से सहयोग का अनुरोध किया है ।
दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिसमे गौतम राजभर (25) पुत्र राजेश्वर, उदय भान (30) पुत्र मोतीचंद और गोविंद (28) पुत्र बहादुर को गांव वालों ने किसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।