Categories: Crime

बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत से मचा कोहराम

बलिया : नियति को कुछ और ही मंजूर था क्यो तभी तो बुधवार को मंगल कार्य शादी की बारात से लौटने के दौरान रेवती के पास स्थित कोलनाला क्रासिंग के 50 मीटर पूरब रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर हुई कमांडर जीप व मोटरसाईकिल  दुर्घटना में घायल जीप सवार रेवती उत्तर टोला वार्ड नं. 12 निवासी वीरेंद्र यादव ‘हलचल’ (32) की मौत सदर अस्पताल ले जाते समय हो गयी।
मृतक खेती किसानी कर के परिवार का पालन पोषण किया करता था। मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों पर मानों वज्रपात हो गया साथ ही घर में कुहराम मच गया। मृतक वीरेंद्र की पत्नी गीता का जहां रोते -रोते अचेत हो जा रही थी होश में आने के वाद जुबां पर बस एक ही नाम कि मेरा हलचल कहां गया। वहीं बूढी मां कौशल्या देवी दहाड़ें मार कर रो रहीं थी। पिता रामअवतार की आंखों के आंसू रोते-रोते सूख चुके थे तथा उनकी आंखे शून्य को निहार रही थी।मृतक के तीन अबोध संतानें नीतू, पवन एवं पंकज हैं। तीनों बिलखते परिजनों को देख रूदन कर रहे थे। हलचल की मृत्यु का समाचार मिलते ही पूरे मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी।सभी का कहना था कि हलचल हंसमुख, मृदुभाषी एवं मिलनसार युवक था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का दाह संस्कार पचरुखिया गंगा तट पर किया गया।

डीएम ने चार बीडीओ को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, दो को चेतावनी

बलिया : ग्राम्य विकास की योजनाओं के संचालन में शिथिलता से नाराज जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने चार खंड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा हनुमानगंज व बांसडीह के खंड विकास अधिकारी को चेतावनी दी है। सूत्रों की माने तो एक खंड विकास अधिकारी को कभी भी आरोप पत्र दिया जा सकता है।

बिजली विभाग का चला जबरजस्त चेकिंग अभियान, 300 के काटे कनेक्शन, 45 लाख की वसूली और 25 पर हुआ प्राथमिकी दर्ज

बलिया : बिजली विभाग ने इस सीजन की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद में 300 लोगों के अवैध कनेक्शन काटे और साथ ही 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। दिन भर चले विभाग के इस चेकिंग अभियान में 45 लाख रुपए की वसूली की गई। एक्सईएन बृजेश कुमार व आरए प्रसाद की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया गया। अचानक हुए इस तरह के विभागीय कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। एक्सईएन बृजेश कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेगें।

लाइन में लगे वृद्धा की मौत, बैंक में पैसे उतारने गई थी वृद्धा

बलिया : रतसर क्षेत्र में सेंट्रल बैंक में पैसा उतारने गई वृद्धा की लाइन में लगने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम। बताते चलें की इंद्रासनी देवी 70 वर्ष निवासी खेजुरी रतसर के सेंट्रल बैंक की शाखा में पैसा उतारने के लिए गई थी जहां लाइन में लगने से उसकी हालत खराब होने लगी और वापस अपने घर जाने लगी जहां रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई और घर पहुंचते ही उसने दम तोड दिया। हैरत तो तब हुआ जब दाह संस्कार के लिए उसके घर में एक रुपया नहीं था । उसकी बहु उसी बैंक में जाकर उसके दाह संस्कार के लिए लाइन लगा कर दो हजार रुपए उतार कर लाई तब जाकर इंद्नासनी देवी का अंतिम संस्कार किया गया।

सङक दुर्घटना में मृत व्यक्ति की मां को विधायक ने दी मदद

बलिया : बिल्थरारोड विधानसभा के विधायक गोरख पासवान ने ग्राम अखोप में विगत 22 नवम्बर की शाम हुयी दुर्घटना में मृत विरजू राजभर की मां धर्मवती देवी को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता गुरुवार को प्रदान की। विधायक पासवान ने घटना के प्रति क्षोभ ब्यक्त करते हुए मृतक की माँ को ढांढस बंधाया। और किसान दुर्घटना बीमा व सरकारी आवास दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर फाइटर यादव, सज्जन पासवान, गाजर राजभर, अशोक यादव, अंगद यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago