Categories: Crime

मऊ जनपद की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय/संजय ठाकुर

यातायात जागरूकता रैली को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मऊ : नगर के गाजीपुर तिराहा से यातायात जागरूकता रैली बुधवार को  सुबह 10 बजे नवागत पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली में छात्र – छात्राएं स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली गाजीपुर तिराहा से निकलकर आजमगढ़ मोड़,  रोडवेज होते हुए सोनी धापा मैदान में जाकर समाप्त हो गयी।

ट्रक और टैम्पू में जोरदार टक्कर, पांच लोग घायल
मऊ : कोपागंज थाना अन्तर्गत डांडी चट्टी के पास ट्रक और टैम्पो में जबरदस्त टक्कर हो गया जिसमें पांच लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि संजय चौहान पुत्र बब्बन चौहान (24) ठकरूमन पुर सरायलखंसी,  बेबी पत्नी दिलशाद (22) भदेसरा कोपागंज, सुमैया पुत्री इसलाम (20), शाहिना पुत्री इसलाम (18) और सुलतान पुत्र गुलाम (50) बनौरा दक्षिण टोला टैंपो पर बैठकर मऊ से कोपागंज जा रहे थे कि डांडी चट्टी के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि टैम्पू पलट गया और ये पांचों लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंचे डी.सी.एस.के. पीजी कॉलेज के छात्र नेता रविकान्त यादव व संन्तोष यादव ने अपनी गाङी में बैठाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जमीनी विवाद में संघर्ष, पांच घायल
मऊ : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के करवनिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पटिदारों में हुआ खुनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे और ईंट पत्थर । इस दौरान  हरिहर (65), अतवारी (60), कैलाश (45), मधुलता (40) और किसमती (18) घायल। जिसमें घायल कैलाश की हालत गंभीर, चिकित्सकों ने किया रेफर।
पत्नी से विवाद होने पर खाया सल्फास
मऊ : कोपागंज कोतवाली क्षेत्र के घरथौली गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र जवाहिर (28) ने पत्नी से झगड़ा कर घर में रखा सल्फास का सेवन कर लिया जिससे हालत गंभीर हो गई। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।
बस में रखा टायर फटा, चार लोग घायल
मऊ : रोडवेज की बस में रखा टायर फटने से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल , बलिया से मऊ आ रही थी बस, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा बाजार के पास की घटना ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

8 hours ago