अन्जनी राय
दो पट्टीदारों में हुआ विवाद, माँ और बेटा घायल
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के समसुद्दीन पुर गांव में दो पट्टीदारों में जम कर हुई मारपीट। माँ मुनिया देवी (75) और बेटा विनोद यादव (25) गंभीर रूप से घायल । परिजनों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गौ तस्करी की रोक थाम हेतु जनपद में गौ तस्करों के विरुद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही
बलिया : सहतवार थाना अन्तर्गत 4 अभियुक्तों के विरुद्ध की गैगेस्टर की कार्यवाही की गई। बताते चलें कि दिनांक 18.12.2015 को थानाध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व में हल्दी तिराहा ग्राम ब्लेउर से रेवती की तरफ जा रही 1 पिकप गाड़ी नं0 UP 60 T-1925 को 4 गाय और 4 नवजात बछड़ों के साथ पकङा गया था। इस मामले में अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रामचोटाइल यादव निवासी हरदत्तपुर थाना सहतवार समेत 4 पशु तस्करों के विरूद्ध धारा 307 भादवि व 3/5ए/8 गोहत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में 30-10-2016 को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है और उनके सम्पत्ति जब्ती के सम्बन्ध में भी कार्यवाही की जा रही है।
बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
बलिया पुलिस ने विभिन्न थानों में 10 अभियुक्तो को धारा 151 में व 2 अभियुक्तों के कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम चालान न्यायालय किया गया
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये मुकदमे
चितबड़ागांव थाना पुलिस ने कृष्ण कुमार यादव पुत्र भोला यादव और एक अज्ञात समेत 2 लोगों निवासी पर रामपुर पर भीड़-भाड हटाने को लेकर मना करने और गाली गुप्ता देते हुए कालर पकड़ने के आरोप में धारा 353, 504, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया।
उभांव थाना पुलिस ने अशोक पुत्र चन्द्रबली निवासी कुन्डैल द्वारा एक व्यक्ति को पैसे की लेन देन की बात को लेकर ईट पत्थर से मारना जिससे ईलाज के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर धारा 304 भादवि के तहत मामला दर्ज किया।
सभी मामलों में विवेचना की जा रही है