Categories: Crime

काशी पहुचे बिहार के उपमुख्य मंत्री तेजस्वी ने कहा कि पीएम बताये सवा सों करोड़ काले धन वालो का नाम

प्रहलाद गुप्ता 

वाराणसी. लालू यादव के बेटे बिहार के उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव अपनी माँ के साथ काशी पहुचे। तेजस्वी ने कहा कि बनारस में उपमुख्य मंत्री बनने के बाद मेरा ये पहल दौरा है, बताया कि मेरा जन्म दिन था इस लिए मैं अपनी माँ के साथ बाबा का दर्शन करने काशी आया हू। हम लोग यहाँ से बिंध्याचल दर्शन करने जायेंगे। राबडी देवी और तेजस्वी ने दशाश्वमेघ घाट पर बोट पर बैठ कर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुवे तेजस्वी ने पीएम मोदी से काले धन का रिपोर्ट कार्ड माँगा। कहा नोट पर  बैन करने का फैसला हड़बड़ी में लिया गया हैं। इससे आम जनता परेशान हो रही है।

1000 और 500 के नोट पर बैन लगाने पर कहा कि काले धन के लिए जो स्टेप लिए जा रहे है हमारी सरकार का उसे पूरा समर्थन है। काले धन पर जो भी कड़ा कानून बनेगा हमरी सरकार का हमेशा समर्थंन रहेगा, लेकिन अगर ये फैसला लिया जान था तो इसके लिए इंतजाम करना चाहिए। ताकि लोगो को परेशानी न हो। तेजस्वी ने कहा कि इस फैसले से आम लोगो परेशानी हो रही है।

जो काला धन देश के बाहर जा चूका है उसको लाने के लिए पीएम क्या कर रहे है हम ये जानना चाह रहे है। पीएम ने जो बताया कि सवा सौ करोड़ रुपया काला धन लाये है वे पैसा किसका है पीएम उनका नाम तो बताये। तेजसवि ने पीएम मोदी से काले धन का रिपोर्ट कार्ड माँगा। चुनाव के पहले जो काले धन वालो का लिस्ट बताया गया था उस लिस्ट को जारी करना चाहिए।
उन्होंने कहा – बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक के नाम जो राजनीती कर रही है वो गलत है। पीएम और बीजेपी ने पहले गंगा पर राजनीती किया और उसके बाद सेना के नाम पर राजनीती किया जा रहा है। पीएम और बीजेपी की हकीकत  को खासतौर पर बिहार की और यूपी की जनता जान चुकी है । जैसे बिहार हारे है वैसे ही बीजेपी यूपी भी हारेगी । तेजस्वी ने मुलायम सिंह के बयान का सीधेतौर पर समर्थन तो नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि ये फैसला हड़बड़ी में लिया गया है। सरकार को पूरी तैयारी के बाद नोट को बंद करना चाहिए था।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

22 mins ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

48 mins ago

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago