बलिया : शहर के मुख्य चौकी ओक्डेनगंज के नाम का परिवर्तन के लिए शनिवार को हुई व्यापारियों की बैठक में एसपी वैभव कुमार ने प्रस्ताव मांगा। इस पर व्यापारियों ने इसे चौक चौकी का नाम देने का सुझाव दिया। एसपी ने इस नाम पर गहनता से विचार करने का आश्वासन दिया।
ओक्डेनगंज चौकी पर हुई बैठक में एसपी वैभव कुमार ने कहा कि शहर आपका है। यह कैसे सुदंर रहेगा और यातायात व्यवस्था कैसे सुदृढ होगी इस पर आप सभी एक खाका तैयार करने में पुलिस का सहयोग करें। व्यापारी नेता सुनील सराफ ने वन-वे के प्रस्ताव को रखा। जिस पर सभी ने सहमति जताई। इसके लिए उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों से सहयोग लेने का भी सुझाव दिया। व्यापारियों ने बेहतर तरीके से तैयार चौकी के उद्घाटन करने की तिथि निर्धारित करने की भी बात कहीं। इस पर एसपी ने जल्द ही इस कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इन सभी कार्यों में सभी का सहयोग भी मांगा। इस मौके पर व्यापारी नेता ठाकुर प्रसाद, आलोक जी, लखन लाल गुप्ता, सुनील परख, अरुण गुप्ता, मुन्ना खां के अलावा एडीशनल एसपी राम यज्ञ यादव, सीओ केसी सिंह, कोतवाल अनिल तिवारी, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र राय व अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।