Categories: Crime

नमक तेज होने की अफवाह पर जमकर दुकानदारों ने काटी चाँदी

जोनल हेड मनोज गोयल
मुरादाबाद – हमारे मुरादाबाद संवाददाता मंजीत सिंह ने बताया की मुरादाबाद में नमक की अफवाह ने आज खूब जोर पकड़ा और नमक की खरीदारी को जमकर.बल मिला. देखते ही देखते स्थिति असमंजस की स्थिति में बदल गई थी और चारो तरफ अफरातफरी का माहोल बन चूका था,

इस माहोल से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने काफी प्रयास किया और मस्जिदों एवं मंदिरों के लाउडस्पीकर से एलान भी करवाया मगर हालत जस के तस रहे. अंततः प्रशासन ने मजबूरन इस स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए दुकानों को बंद करवा दिया. यहाँ हालात काबू में करने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अपने मतहतो सहित स्वयं सड़को पर उतरे. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद करवा दिया.नमक की अफवाह सबसे ज्यादा मुरादाबाद मंडल में बलवती थी.

रामपुर – हमारे संवाददाता रवि शंकर  ने बताया कि जिले में अचानक नमक नहीं मिलने की अफवाह ने ऐसा बल पकड़ा की लोग परचून की दुकानों पर लाइन लगाने लगे इसी बीच सुचना पर जिला प्रशासन तत्काल सड़क पर आया और स्थिति बिगड़ने के पुर्व ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया. यहाँ पुलिस अधिक्षक ने तत्काल सोशल मीडिया पर अपना सन्देश जारी किया और कहा कि नमक का दाम किसी दुकानदार ने ज्यादा लिया तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उसको जेल जाना पड़ेगा फिर भी नमक यहाँ 500 रुपया किलो तक बिक गया.रामपुर डीएम ने दिए सभी परचूनी दुकान बंद करने के आदेश बही पुलिस के द्बारा कई दुकान दरो को हिरासत में लिया गया.टांडा बदली काशीपुर मुरादाबाद हल्द्वानी रूदपुर गदरपुर अमरोहा सभी जगह नमक हुआ महंगा बिका.
फ़िरोज़ाबाद – जिले में फैली नमक के दाम की बढ़ोत्तरी से  अफरा तफरी का माहौल पैदा होगया। लोग घरों से निकल कर दुकानों की रफ रुख करने लगे, देखते ही देखते दुकानों पर भी एटीएम की तरह लाइन लगने लगी।10 रुपये किलो की कीमत का पकैट 18रुपये  से लेकर 20 रुपये में धड़ल्ले से बेचा जा रहा । फ़िरोज़ाबाद नगला बरी असफाबाद जाटव पूरी, झील की पुलिया आदि कई स्थानों की दुकानों पर भीड़ देखनो को मिली अफबह के चलते कई जगह पुलिसक को लाठी चार्ज भी करना पड़ा । प्रशासन ने लोगों से अपील भी की है। की यह केवल अफवाह है कृपया शांति बनाये रखे।
बहराइच – जिले से हमारे संवाददाता सुदेश ने बताया कि नमक के दामो में बढ़ोत्तरी को सुनकर लोग परेशान हो गए और जमकर नमक की खरीदारी की. वही अफवाहों के बल को देखते हुवे दुकानदारो ने भी जमकर मुनाफा काटा और नमक 100 रुपया किलो तक बेचा. तुलसीपुर चौराहा पर किराना की बंद दुकान के सामने नमक के कई बोरी लगे हुए थे  नमक की बंद होने की अफवाह सुनकर नमक की बोरी लेकर भागने लगे ग्रामीण दुकान मालिक 8 बजे दुकान बंद कर के घर चला गया जब उसे पता चला जब दुकान आया तो उसके नमक की सब बोरी गायब मिली
कानपुर- कानपुर से हमारे संवाददाता मुहम्मद शरीफ ने बताया कि नमक कि अफवाह फैलने से मीरपुर की जनता में मचा उथल पुथल लोग दुकानदारों से किसी भी कीमत में  माँग रहे है नमक दुकानदारो का कहना है कि ख़त्म हो चुका है. नमक न मिलने से जनता हो रही है परेशान है. रेलबाजार पुलिस कर रही है गश्त ! अलाउँस कर लोगों को बताया कि नमक कि कोई कमी नहीं है ये सिर्फ एक अफवाह है.
pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

7 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago