Categories: Crime

रस्ते का माल सस्ते में, लूट का माल छूट में, खुल्लम खुल्ला हो रही तेल की चोरी, नहीं किसी को है फिक्र

रस्ते का माल सस्ते में लूट का माल छूट में

नजीर दूला खां/बिलासपुर/रामपुर
जी शीर्षक आपको सोचने को मजबूर कर देगा कि आखिर कहा यह लूट का माल छुट में मिल रहा. साहेब अगर डीज़ल आपको 25 रुपया लीटर मिले तो क्या यह लूट का माल छुट में नहीं हुआ. बिलकुल ऐसा ही हो रहा है बिलासपुर हाईवे पर जहा मोबाइल टावर को तेल सप्लाई करने वाले वाहन चालक सड़क पर गाड़ी खडी करके केवल 25 रुपया लीटर के हिसाब से डीज़ल बेचते है वो भी नाप के नहीं अपना 5 लीटर का डब्बा लाइए और पूरा भार के ले जाइये जिसके एवज में सिर्फ 125 रुपया आपको देना होगा. शर्त यह है कि आपका इन ऑटो ड्राईवर से परिचय होना चाहिए.

क्षेत्र में मोबाइल टावर कम्पनी को हजारों का चूना लगाते हुए तेल पहुचाने वाले मैजिक  छोटा वाहन चालक बीच रास्ते में कम्पनी का तेल चोरी कर के खूब मजे उडा रहे है।यह मामला एक बार का नही कई बार ऐसे मामले संज्ञान में आए है। ताजा मामला रविवार सवेरे का है। जो कि मोबाइल कम्पनी का तेल लाद कर एक मैजिक छोटा हाथी वाहन U.P 22 T 55 01 लेकर टावरों पर जा रहा था तो हाईवे पर वाहन चालक की मिली भगत के चलते हाजारों का तेल चोरी किया। यह काम बिना खौफ के हाईवे पर चल रहा था लेकिन ऐसा करने से किसी ने विरोध नही किया। बता दें कि यह मामला कोई नया नही है। कई बार तेल चोरी के मामले प्रकाश में आते रहे है। दूसरी तरफ प्रशासन इस तरफ ध्यान इस कारण नहीं देता है क्योकि ये सामान तो मोबाइल कंपनियों का है. मगर जितनी आसानी से ये अग्नि विस्तारक तेल उपलब्ध है क्या कोई इस बात की गारंटी ले सकता है कि इसका उपयोग किसी तरह के अपराध में नहीं होगा.
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

8 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

8 hours ago