वही जिले के संयुक्त मंत्री के नेतृत्व में घंटाघर चौराहे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर कर नितीश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये गए सैकड़ो की तादाद में मौजूद पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया श्री सिंह ने मांग की जल्द से जल्द देश की सरकार को पत्रकारों पर हो रहे हमले को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए क्यों कि देश को दिशा देने वाली कलम सुरक्षित नहीं है मृतक परिवार की आत्मा की शांति के लिए आईरा सदस्यो ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी मंडल उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि मुश्किल माहौल में काम करने वाले पत्रकारों को न सिर्फ समुचित संरक्षण की जरुरत है बल्कि पत्रकार के साथ होने वाली किसी अपराध या हादसे की स्थिति में पत्रकार के परिवार के देख रेख के लिए एक नीति तय की जानी चाहिए जिससे हमारा पत्रकार समाज निर्भय होकर काम कर सके प्रदर्सन के दौरान राजेन्द्र केसरवानी (पी एन एन 24 न्यूज़),महेश प्रताप सिंह मंडल सचिव , स्वप्निल तिवारी , धर्मेन्द्र सिंह, पप्पू यादव, फैसल हयात, विवेक सिंह , विनोद त्यागी , अनुराग सिंह , मो मोमिन , अमन विष्नोई कुणाल सिंह ,आंनद बाबा , सौरभ गुप्ता , आलोक सिंह ,संजय शर्मा , अरुण कश्यप , गोविन्द महेस्वरी विकाश अवस्थी व् सैकड़ो की तादाद में पत्रकार मौजूद थे ।