Categories: Crime

राष्ट्रीय विकास मंच ने की प्रत्याशियो की घोषणा, पत्रकार राजेंद्र कुमार गुप्त होंगे शहर उत्तरी से प्रत्याशी.

मुहम्मद राशिद
वाराणसी-राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी की रविवार को वरूणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुमार मिश्र की अध्यक्षता मे एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक मे आगामी विधान सभा 2017 के प्रत्याशियो के चयन पर गहन विचार किया गया जिसमे शिवपुर,उत्तरी  और सेवापुरी,और मुगलसराय विधान सभा के लिए प्रत्याशियो के नामो की घोषणा की गयी

जिसमे आम सहमति से शिवपुर के लिए किरन जायसवाल,शहर उत्तरी के लिए जिला मुख्यालय के चर्चित वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द कुमार गुप्त,सेवापुरी के लिए सपना पटेल और मुगलसराय के लिए गुलाब यादव के नामो की घोषणा की गयी। बैठक मे श्याम सिंह,राजेन्द्र प्रताप सिंह,सन्तोष कुमार,राजेश मिश्रा,सुनील कुमार सिंह,सोनी यादव संगीता यादव,रेखा यादव,इन्दु पाण्डेय उपस्थित थे।उक्त जानकारी राष्ट्रीय विकास मंच के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने दी।

पूर्वांचल राज्य के लिए रा.वि.मं. ने उठाई आवाज

वाराणसी-पूर्वांचल राज्य गठन की मांग को लेकर राष्ट्रीय विकास मंच के कार्यकर्ताओ ने रविवार को वरूणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर एकदिवसीय धरना दिया। धरनास्थल पर आयोजित सभा का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय मे पूरा पूर्वांचल महज एक श्रमिक जोन बन कर रह गया है बसपा के कार्यकाल मे सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए छोटे राज्यो के गठन के लिए प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजा था पर पूर्वांचल विरोधी सपा सरकार ने इसे ठण्डे बस्ते मे डाल दिया उन्होने चेतावनी दिया है कि जब तक पूर्वांचल राज्य का गठन नही हो जाता तब तक राष्ट्रीय विकास मंच का आन्दोलन यूं ही चलता रहेगा।राष्ट्रीय सचिव डा0 राजेश यादव नें कहा कि छोटे-छोटे राज्य हरियाणा,छत्तीस गढ़,उत्तराखण्ड,झारखण्ड के गठित हो जाने से आज विकास की ओर अग्रसर हैं।अध्यक्षता डा0 राजेश यादव ने तथा संचालन राजेश मिश्रा ने किया तथा धरना मे प्रमुख रूप से श्याम सिंह,राजेन्द्र सिंह,सुनील कुमार सिंह,राजेन्द्र पाण्डेय,निशा यादव ,नागेन्द्र यादव,किशन सेठ,संगीता यादव ,रेखा यादव,सोनी यादव,हरिओम यादव,सन्तोष कुमार,आदि शामिल थे। फोटो.1

रिंगरोड मुआवजे को लेकर कृषक ए.डी.एम. से मिल

वाराणसी- वर्षो पहले लम्बित रिंग रोड मुआवजे को नये दर से लागू कर मुआवजा देने की मांग को लेकर रिंग रोड के 14 गांवो के लगभग 250 किसानो ने रविवार को ए.डी.एम. प्रशासन से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा किसानो का नेतृत्व करते हुए प्रदेश संयोजक महेन्द्र प्रसाद एडवोकेट ने रिंगरोड से प्रभावित 14 गांवो से सम्पूर्ण प्रकरण पर विधिक राय स्थायी उत्तर प्रदेश से राय लेने,नये अधिग्रहण अधिनियम 2013 की धारा 11 तहत प्रकाशन कराकर अधिग्रहण करने,14 गांवो के किसानो की भूमि का कैम्प लगाकर तत्काल बैनामा कराने की मांग किया अगर ऐसा सम्भव नही हुआ तो हम सभी कृषक गणकिसी भी सम्बैधानिक अधिकारो के तहत न्याय पाने के लिए स्वतंत्र हैं। जिला प्रशासन ए.डी.एम.प्रशासन ने आवश्यक कार्यवाही कें लिए एक सप्ताह का समय मांगा तभी सभी किसान वापस हुए।कृषक प्रतिनिधिगण मे प्रमुख रूप से उमेश दत्त पाठक,महेन्द्र प्रसाद एडवोकेट,बेच कुमार सिंह ,रवि प्रकाश उपाध्याय,अशोक उपाध्याय,कृपा शंकर गुप्ता,रामबली,प्रभात नारायण,दिनेश बबलू गुप्ता समेत सैकड़ो कृषक उपस्थित थे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago